उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में ACE ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा, अखिलेश यादव के करीबी हैं मालिक अजय चौधरी - real estate corporate office

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Department raids in noida) भी तेज हो गई है. पहले इत्र कारोबारियों पर इनकम टैक्स की रेड और अब इनकम टैक्स की टीम ने एनसीआर के एक बड़े बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापा मारकर हड़कंप मचा दिया है.

नोएडा में ACE ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा
नोएडा में ACE ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा

By

Published : Jan 4, 2022, 1:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश में इन दिनों ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. इत्र कारोबारियों के बाद अब नोएडा में ACE ग्रुप पर आईटी की रेड (IT Raid on ACE Group) हुई है. रियल एस्टेट के मालिक अजय चौधरी को सपा का करीबी माना जाता है. यह छापेमारी इस ग्रुप के नोएडा, दिल्ली, मुंबई और आगरा समेत कई शहरों के 42 ठिकानों पर एक साथ की जा रही है.


नोएडा के सेक्टर 126 स्थित ऐस रियल एस्टेट के कॉरपोरेट ऑफिस पर सुबह सात बजे कई गाड़ियों में सवार आयकर विभाग की 14 सदस्यीय टीमें पहुंची. टीम ने पूरे परिसर को अपने घेरे में ले लिया. कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम ने ना तो कार्यालय से किसी को बाहर जाने दिया और नहीं अंदर जाने दे रहे हैं, उनके मोबाइल फोन आयकर विभाग के अधिकारी ने अपने अधिकार में ले रखे है. वहीं, एकाउंट से संबंधित लोगों को फोन करके बुलाया गया है. इस छापेमारी की कार्रवाई को लेकर अभी तक किस किसी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है.

नोएडा में ACE ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा

इसे भी पढ़ें:चाइनीज कंपनी ओप्पो के नोएडा दफ्तर पर इनकम टैक्स ने डाली रेड

ऐस रिएल एस्टेट के मालिक अजय चौधरी का नाम नोएडा के बड़े बिल्डरों में गिना जाता है. ऐस रिएल एस्टेट की स्थापना 2010 में हुई थी उस समय सपा की सरकार थी, ऐस ग्रुप ने तेजी रियल एस्टेट के करोबार अपनी जगह बनाई है. एसीई प्लैटिनम, एसीई सिटी, एसीई एस्पायर और एसीई गोल्फशायर जैसी आवासीय परियोजनाओं को पूरा किया है. ऐस ग्रुप ने वाणिज्यिक परियोजनाओं, जिनमें सिटी स्क्वायर और एसीई स्टूडियो की भी स्थापना की है. एसीई पार्कवे, ऐस मेडले एवेन्यू, और ऐस डिविनो, प्रोजेक्ट, वर्तमान में चल रहे हैं. ऐस ग्रुप ने हाल ही में सेक्टर 150 में अपनी प्रीमियम आवासीय परियोजना, ऐस पार्कवे के लिए सीमित संस्करण 3-4 बीएच के अल्ट्रा लक्ज़री टावर "एक्स रेजिडेंस" लॉन्च किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details