उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में उद्योगपति सुरेश चंद्र गर्ग के ऑफिस और फैक्ट्री पर आयकर विभाग का छापा

आगरा में उद्योगपति
आगरा में उद्योगपति

By

Published : Oct 17, 2022, 11:08 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 12:17 PM IST

11:04 October 17

आगरा में उद्योगपति सुरेश चंद्र गर्ग के ऑफिस पर आयकर विभाग की रेड (income tax raid in agra) हुई.

आगरा: ताजनगरी में आयकर विभाग ने सोमवार सुबह तपन ग्रुप पर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आयकर विभाग के अधिकारियों की टीमें तपन ग्रुप के मालिक उद्योगपति सुरेशचंद्र गर्ग और एमडी सुदीप गर्ग के आवास, ग्रुप के कार्यालय और रूनकता फैक्ट्री और अन्य तमाम स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. सभी जगह पर टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं. लेकिन, अभी तक अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन, जिस तरह से छापामार कार्रवाई की जा रही है. उससे साफ है कि, आयकर विभाग को इनकम टैक्स चोरी और बड़ी अघोषित आय मिल सकती है.

आगरा के तपन ग्रुप के दयालबाग स्थित कार्यालय और रुनकता में फैक्टरी पर सोमवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा. एक साथ दोनों जगह टीम पहुंची, जिसके बाद सर्च शुरू कर दी गई. दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम ने उद्योगपति सुरेश चंद्र गर्ग के ऑफिस और फैक्टरी पर रेड (income tax raid in agra) की. बता दें तपन ग्रुप घी का उत्पादन एवं ट्रेडिंग की जाती है. ग्रुप के चेयरमैन सुरेशचंद्र गर्ग और मैनेजिंग डायरेक्टर उनके बेटे संदीप गर्ग हैं.

तपन ग्रुप का कारोबार आगरा के अलावा राजस्थान, दिल्ली समेत कई प्रांतों में फैला हुआ है. बताया गया है कि इनकम टैक्स की टीम सुबह 10 दयालबाग स्थित तपन ग्रुप के कार्यालय पर पहुंची. टीम ने मैन गेट बंद कराने के साथ ही बाहर और अंदर आने-जाने की एंट्री भी बंद कर दी. वहीं टीम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने दफ्तर आ रहे सभी कर्मचारियों का प्रवेश रोक दिया है. रूनकता स्थित फैक्टरी भी टीम छानबीन कर रही है.

Last Updated : Oct 17, 2022, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details