उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले, पीपीपी मॉडल पर होगा ISBT का विकास - PPP model

आगरा पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने आईएसबीटी का निरिक्षण के बाद कहा कि आईएसबीटी (ISBT) का विकास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर होगा.

ETV BHARAT
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आईएसबीटी का विकास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर होगा

By

Published : Aug 27, 2022, 7:00 PM IST

आगराःताजनगरी के आईएसबीटी (ISBT) का विकास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर होगा, जिससे लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने शनिवार को आईएसबीटी का निरीक्षण किया. इसके बाद यात्रियों से बातचीत कर उनसे सुविधाओं का फीडबैक लिया. इस दौरान उनके साथ प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप मंत्री आशीष पटेल और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी (Higher Education Rajni Tiwari) भी मौजूद रही.


बता दें कि परिवहन ने शनिवार दोपहर आईएसबीटी पहुंचे. जहां उन्होंने आईएसबीटी स्थिति शौचालय का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. आईएसबीटी परिसर में सड़क पर गड्ढे देखकर परिवहन मंत्री ने उसे भरवाने के निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें-राजनाथ सिंह ने कहा, लखनऊ को उत्तर प्रदेश में ही नहीं देश का नंबर वन शहर बनाने का हमारा लक्ष्य


परिवहन मंत्री ने मीडिया से कहा कि आईएसबीटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगरा के आईएसबीटी को लोग देखना पसंद करेंगे. परिवहन मंत्री के निरीक्षण के दौरान आरटीओ पीके सिंह, आरएम अशोक कुमार, एसएम अनुराग यादव, एआरएम जयकरण सिंह, आइएसबीटी इंचार्ज चंद्रहंस, एसएसआई अनिल शर्मा मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- भूपेंद्र सिंह चौधरी 29 अगस्त को ग्रहण करेंगे कार्यभार, स्वतंत्र देव सौंपेंगे यूपी BJP की सत्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details