आगरा: जिले में एक आईपीएस के ट्रांसफर के बाद पुलिस विभाग ने अनोखे तरह से आईपीएस की विदाई की और वो क्षण आईपीएस के लिये यादगार बना दिया. आईपीएस को फूलों से सजी उनकी सरकारी गाड़ी में बैठा कर एसएसपी और एसपी समेत तमाम अधिकारियों ने उन्हें विदा किया.
बुलंदशहर हुआ आईपीएस का तबादला
आगरा के थाना हरीपर्वत सर्किल पर तैनात एएसपी गोपाल चौधरी का स्थानांतरण बुलंदशहर हो गया है. उनके स्थानांतरण के बाद शुक्रवार को पुलिसलाइन में उनका विदाई समारोह रखा गया. शहर के अधिकांश सीओ, एसपी सिटी, एसएसपी बबलू कुमार समेत तमाम दरोगा और इंस्पेक्टर समारोह में शामिल हुए.