उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: IPS का ट्रांसफर बना यादगार, ऐसे हुई विदाई - आगरा के आईपीएस गोपाल चौधरी का हुआ स्थानांतरण

उत्तर प्रदेश के आगरा के हरीपर्वत सर्किल पर तैनात एएसपी गोपाल चौधरी का स्थानांतरण हो चुका है. पुलिस विभाग ने एएसपी के लिये विदाई समारोह रखा और धूमधाम से उन्हें विदा किया गया.

आईपीएस की धूमधाम से हुई विदाई

By

Published : Oct 19, 2019, 11:08 PM IST

आगरा: जिले में एक आईपीएस के ट्रांसफर के बाद पुलिस विभाग ने अनोखे तरह से आईपीएस की विदाई की और वो क्षण आईपीएस के लिये यादगार बना दिया. आईपीएस को फूलों से सजी उनकी सरकारी गाड़ी में बैठा कर एसएसपी और एसपी समेत तमाम अधिकारियों ने उन्हें विदा किया.

आईपीएस की धूमधाम से हुई विदाई.

बुलंदशहर हुआ आईपीएस का तबादला
आगरा के थाना हरीपर्वत सर्किल पर तैनात एएसपी गोपाल चौधरी का स्थानांतरण बुलंदशहर हो गया है. उनके स्थानांतरण के बाद शुक्रवार को पुलिसलाइन में उनका विदाई समारोह रखा गया. शहर के अधिकांश सीओ, एसपी सिटी, एसएसपी बबलू कुमार समेत तमाम दरोगा और इंस्पेक्टर समारोह में शामिल हुए.

आयोजन के दौरान सबसे पहले आईपीएस गोपाल चौधरी को फूलों की मालों से लाद दिया गया और फिर उनकी सरकारी गाड़ी को शादी की गाड़ी की तरह सजाया गया. एसएसपी बबलू कुमार स्वयं आईपीएस गोपाल चौधरी को गाड़ी में बिठाए और फिर दुल्हन की विदाई की तरह उनकी गाड़ी को धक्का देकर विदा किया.

इसे भी पढ़ें:- वंदे भारत में तब्दील होंगी शताब्दी एक्सप्रेस: जीएम राजीव चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details