आगरा: चांदी व्यापारी से 43 लाख की लूटखसोट करने वाले जीएसटी अधिकारियों और उनके साथियों की विरुद्ध पुलिस ने मेरठ स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस लूट प्रकरण में निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार, अधिकारी शैंलेंद्र कुमार सहित सात आरोपी शामिल हैं. विवेचक ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, गबन, भय दिखाकर बंधक बनाने, आपाधिक षड्यंत्र, जान से मारने की धमकी, बरामदगी की धारा में दोषी पाते हुए आरोपी बनाया है.
इसमें जीएसटी के सिपाही संजीव कुमार सबसे पहले लोहामंडी पुलिस ने जेल भेजा था. इसके बाद अन्य 6 आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया था. इस लूट की वारदात में एक निजी कार चालक दिनेश कुमार का नाम भी प्रकाश ने आया था. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों के नाम वाद में शामिल किए थे. वहीं आरोपी जीएसटी अस्सिटेंट कमिश्नर अजय कुमार और जीएसटी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार को विभाग ने निलंबित कर दिया था. दोनों अधिकारी गिरफ्तरी के डर के कारण अंडरग्राउंड हो गए थे. सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि मुकदमा लूट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में लिखा गया था. आरोपी अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया, कारोबारी को भय दिखाकर बंधक बनाया. उनके पास से रकम हड़प ली. विवेचना में आरोपी अधिकारियों सहित सात के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई है.