उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी के बाद अलर्ट मोड पर GRP, सुरक्षा का फुलप्रूफ खाका तैयार

मथुरा रेलवे जंक्शन और मेरठ स्टेशन से बच्चा चोरी की घटना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जाआरपी) सतर्क हो गई है और सुरक्षा को लेकर नया फुलप्रूफ खाका तैयार किया है. जीआरपी की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत से आगरा और लखनऊ अनुभाग के रेलवे एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने एक्सक्लुसिव बातचीत की.

बच्चा चोरी.
बच्चा चोरी.

By

Published : Sep 7, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 12:38 PM IST

आगरा:राजकीय रेलवे पुलिस (जाआरपी) ने मथुरा रेलवे जंक्शन और मेरठ स्टेशन से बच्चा चोरी की घटना के बाद सुरक्षा का नया फुलप्रूफ खाका तैयार किया है. जीआरपी एक ओर जहां यात्रियों को जागरूक कर रही है. वहीं, हर स्टेशन के सीसीटीवी की पोजिशन और लोकेशन भी दुरस्त करा रही है. ईटीवी भारत से आगरा अनुभाग और लखनऊ अनुभाग के रेलवे एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने एक्सक्लुसिव बातचीत की.

जानकारी देते एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक.

रेलवे एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि जीआरपी, रेलवे और आरपीएफ बेहद सतर्क हैं. बच्चा चोरी, सामान चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं. जीआरपी जनजागरूता कर रही है. यात्रियों से अपील है कि अपना बच्चा किसी अनजान को न दें.

एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, सबसे पहला हमारा फोकस दोबारा से बच्चा चोरी की घटना न हो. इस बारे में हर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म डयूटी, गेट डयूटी, शर्कुलेटिंग एरिया डयूटी पर तैनात रहने वाले जीआरपी के जवान और एसआई को ब्रीफ किया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान हर संदिग्ध पर नजर रखें. इसके साथ ही हम यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं. जीआरपी के जवानों को यह भी बताया गया है कि, यदि कोई व्यक्ति किसी बच्चे को लेकर जा रहा है. उसकी गोद में छोटा बच्चा है. व्यक्ति अकेला है तो उससे पूछताछ जरूर करें.

सीसीटीवी कैमरे की पोजिशन और लोकेशन दुरस्त
एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, आगरा अनुभाग और लखनऊ अनुभाग की हर स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पोजिशन और लोकेशन को दुरस्त कराया जा रहा है, जिससे हर आने जाने वाले व्यक्ति की एंट्री और एग्जिट की फुटेज और तस्वीर अच्छी तरह से मिल सके. इस बारे में रेलवे के अधिकरियों के साथ बैठक की है. इसमें यह चर्चा हुई कि, एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट के सीसीटीवी कैमरे दुरस्त रहें. उनकी रिकॉर्डिंग भी बेहतर हो. ऐसे ही तमाम बिंदुओं पर रेलवे अधिकारियों से चर्चा हुई है.

पुराने अपराधियों पर भी नजर, लगाएंगे पोस्टर
एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, मथुरा की घटना के बाद अब पूर्व में चोरी और अन्य वारदात में जेल भेजे गए हर अपराधी पर भी निगरानी बढ़ा दी है. हर अपराधी पर नजर है. इसको लेकर वे कहां हैं ? क्या कर रहे हैं ? इसका भी सत्यापन कराया जा रहा है. इसके साथ ही पुराने अपराधियों के स्टेशनों पर पोस्टर भी चस्पा करें. जिससे आम यात्री भी उनके बारे में जान सकें. यदि ऐसे अपराधी दिखें तो यात्री सतर्क होने के साथ ही जीआरपी को भी अपराधियों के बारे में सूचना दें.

यात्रियों को कर रहे जागरूक
सीएम योगी के मिशन शक्ति को लेकर जीआरपी जागरुकता कार्यक्रम चलाती है. अब बच्चा चोरी की घटना को भी अपने जागरूकता कार्यक्रम में शामिल किया है. इसे लेकर मिशन शक्ति की टीम ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को जागरूक कर रही है. जिससे लोग सतर्क रहें. यात्रियों से भी अपील की जा रही है कि किसी भी अनजान को अपना बच्चा गोद न दें. अपने बच्चे की सफर और स्टेशन पर सही देखभाल और सुरक्षा करें. क्योंकि, बच्चा चोरी और अन्य चोरी घटनाओं में सुरक्षा ही बचाव है. इसलिए लगातार जीआरपी के जवान स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं.

मथुरा जंक्शन से बच्चा चोरी में 6 से ज्यादा गए जेल
24 अगस्त 2022 को मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म से बच्चा चोरी हुआ था. जीआरपी ने बच्चे को फिरोजाबाद में बीजेपी नेता और वार्ड पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद किया गया है. बच्चे का सौदा 1.80 लाख रुपये में किया गया था. इस मामले में छह से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं-आगरा: कोख किराए पर रख वसूले पैसे, डिलीवरी का समय आया तो चुराया बच्चा

Last Updated : Sep 7, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details