उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन केंद्रों पर बदइंतजामी, युवाओं और पुलिस में नोक-झोंक

आगरा में 10 मई से 18 वर्ष ओर उससे अधिक के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. लेकिन वैक्सीनेशन केंद्रों की बद इंतजामी युवाओं को रास नहीं आ रही है. वैक्सीनेशन केंद्र पर युवा और पुलिस जवानों में नोक-झोंक हो गई.

वैक्सीनेशन केंद्रों पर बदइंतजामी
वैक्सीनेशन केंद्रों पर बदइंतजामी

By

Published : May 11, 2021, 8:20 PM IST

आगरा: जिले में 10 मई से 18 वर्ष ओर उससे अधिक के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. इसकी वजह से वैक्सीनेशन केंद्रों पर युवाओं की भारी भीड़ जमा है. लेकिन वैक्सीनेशन केंद्रों की बद इंतजामी युवाओं को रास नहीं आ रही है. जिसकी वजह से डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन केंद्र पर युवा और पुलिस जवानों में नोक-झोंक हो गई. वहीं केंद्रों की अव्यस्थाओं को लेकर युवा नाराज नजर आए.

वैक्सीनेशन केंद्रों पर बदइंतजामी

वैक्सीनेशन केंद्रों से नाराज युवा
आगरा में युवाओं को लगने वाली वैक्सीन के लिए 22 वैक्सीनेशन केन्द्र शुरू किए गए हैं. जहां युवा बढ़-चढ़ कर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ जुटने की वजह से प्रशासन के सारे इंतजामों की पोल खुलती नजर आ रही है. मंगलवार को भी युवा जिला अस्पताल में खोले गए वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे. रजिस्ट्रेशन के अनुसार सभी को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन वैक्सीन लगवाने के लिए कुछ पुलिसकर्मी सेटिंग का मकड़जाल बुनने में लग गए. जिस पर युवा और पुलिसकर्मियों में तीखी नोक-झोंक हो गई. इसकी वजह से विवाद हो गया. लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया.

इसे भी पढ़ें-वैक्सीनेशन के दौरान जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

रजिस्ट्रेशन के हिसाब से नहीं हो रहा वैक्सीनेशन
युवाओं ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसके बाद मैसेज द्वारा वैक्सीनेशन केंद्र का पता ओर समय की जानकारी दी गयी थी. लेकिन टाइम स्लॉट के हिसाब से वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन नहीं लग रही. जिसकी वजह से सारी व्यवस्था चरमराती जा रही है. वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details