आगरा: जिले में 10 मई से 18 वर्ष ओर उससे अधिक के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. इसकी वजह से वैक्सीनेशन केंद्रों पर युवाओं की भारी भीड़ जमा है. लेकिन वैक्सीनेशन केंद्रों की बद इंतजामी युवाओं को रास नहीं आ रही है. जिसकी वजह से डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन केंद्र पर युवा और पुलिस जवानों में नोक-झोंक हो गई. वहीं केंद्रों की अव्यस्थाओं को लेकर युवा नाराज नजर आए.
वैक्सीनेशन केंद्रों से नाराज युवा
आगरा में युवाओं को लगने वाली वैक्सीन के लिए 22 वैक्सीनेशन केन्द्र शुरू किए गए हैं. जहां युवा बढ़-चढ़ कर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ जुटने की वजह से प्रशासन के सारे इंतजामों की पोल खुलती नजर आ रही है. मंगलवार को भी युवा जिला अस्पताल में खोले गए वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे. रजिस्ट्रेशन के अनुसार सभी को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन वैक्सीन लगवाने के लिए कुछ पुलिसकर्मी सेटिंग का मकड़जाल बुनने में लग गए. जिस पर युवा और पुलिसकर्मियों में तीखी नोक-झोंक हो गई. इसकी वजह से विवाद हो गया. लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया.