आगरा :बरहन उप डाकघर में बिजली कनेक्शन कटने से इंटरनेट सेवा ठप हो गई है. लगभग ढाई लाख रुपये का बिजली बिल बकाया होने से बीएसएनएल कार्यालय बरहन की इंटरनेट सेवा कनेक्शन को काट दिया गया है. बरहन डाकघर में 27 सितंबर से इंटरनेट सेवा ठप है. यहां प्रतिदिन 10 से 14 लाख रुपये तक का लेन-देन होता है. इंटरनेट सेवा न होने से सैकड़ों ग्राहकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है. इसके साथ ही त्योहारों पर ग्राहक को पैसा नहीं मिल पा रहा है.
विधानसभा एत्मादपुर के ग्राम बरहन के उप डाकघर के बीएसएनएल कार्यालय का बिजली कनेक्शन कटने से इंटरनेट सेवा ठप है. लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित हो गया है. लेन-देन प्रभावित होने से हजारों की संख्या में ग्राहक परेशान हैं. वहीं डाकघर अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं.
करोड़ों रुपये का लेन-देन हो रहा प्रभावित
इंटरनेट सेवा 27 सितंबर से ठप होने के कारण लेनदेन, डाक बुकिंग, डाक वितरण, आरडी जमा, आधार कार्ड बनाने जैसी सुविधाएं बंद पड़ी हुई हैं. बरहन, नगला रूंध, नगला धीर सहित कई गांव के ग्रामीण नगदी निकालने व जमा करने, आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रतिदिन बरहन उप डाकघर आते हैं. 200 से 400 ग्राहक प्रतिदिन लेनदेन करते हैं. इंटरनेट सेवा न होने के कारण डाक बुकिंग और वितरण का कार्य भी प्रभावित है.