उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बरहन उप डाकघर की इंटरनेट सेवा हुई ठप, करोड़ों का लेन-देन हो रहा प्रभावित - बरहन उप डाकघर

आगरा के बरहन उप डाकघर में बिजली कनेक्शन कटने से इटंरनेट सेवा ठप हो गई है. इस कारण उपभोक्ता को मायूस होकर लौटना पड़ता है. इसके साथ ही ग्राहकों का साढ़े तीन करोड़ का लेन-देन भी प्रभावित हो रहा है.

बरहन उप डाकघर की इंटरनेट सेवा ठप हुई.

By

Published : Oct 22, 2019, 10:23 AM IST

आगरा :बरहन उप डाकघर में बिजली कनेक्शन कटने से इंटरनेट सेवा ठप हो गई है. लगभग ढाई लाख रुपये का बिजली बिल बकाया होने से बीएसएनएल कार्यालय बरहन की इंटरनेट सेवा कनेक्शन को काट दिया गया है. बरहन डाकघर में 27 सितंबर से इंटरनेट सेवा ठप है. यहां प्रतिदिन 10 से 14 लाख रुपये तक का लेन-देन होता है. इंटरनेट सेवा न होने से सैकड़ों ग्राहकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है. इसके साथ ही त्योहारों पर ग्राहक को पैसा नहीं मिल पा रहा है.

बरहन उप डाकघर की इंटरनेट सेवा ठप हुई.

विधानसभा एत्मादपुर के ग्राम बरहन के उप डाकघर के बीएसएनएल कार्यालय का बिजली कनेक्शन कटने से इंटरनेट सेवा ठप है. लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित हो गया है. लेन-देन प्रभावित होने से हजारों की संख्या में ग्राहक परेशान हैं. वहीं डाकघर अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं.

करोड़ों रुपये का लेन-देन हो रहा प्रभावित
इंटरनेट सेवा 27 सितंबर से ठप होने के कारण लेनदेन, डाक बुकिंग, डाक वितरण, आरडी जमा, आधार कार्ड बनाने जैसी सुविधाएं बंद पड़ी हुई हैं. बरहन, नगला रूंध, नगला धीर सहित कई गांव के ग्रामीण नगदी निकालने व जमा करने, आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रतिदिन बरहन उप डाकघर आते हैं. 200 से 400 ग्राहक प्रतिदिन लेनदेन करते हैं. इंटरनेट सेवा न होने के कारण डाक बुकिंग और वितरण का कार्य भी प्रभावित है.

16 उप शाखा डाकघर भी प्रभावित
बरहन उप डाकघर से 16 शाखा डाकघरों का संबंध है. इंटरनेट सेवा ठप होने के कारण 16 शाखा डाकघर भी पूरी तरह प्रभावित हैं. गांव में शाखा डाकघरों में लेन-देन, डाक बुकिंग, वितरण का कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है.

प्रतिदिन 6 किलोमीटर दूर से आती हूं. चक्कर काट-काट कर परेशान हो गई हूं, लेकिन पैसे नहीं निकल पा रहे हैं.
-कृष्णा देवी, उपभोक्ता

उच्च अधिकारियों से लगातार तीन बार लिखित शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
-प्रमोद कुमार पाराशर, व्यवस्थापक, उप डाकघर बरहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details