आगरा:केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फतेहपुर सीकरी के पंच महल में योग किया. इसमें फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबू लाल, यूपी में अल्पसंख्यक आयोग के अशफाक शैफी समेत स्कूल, कॉलेज, निजी संस्थानों के लोग, एएसआई और जिला अस्पताल के लोग शामिल हुए. मीडिया से रूबरू होने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज दुनियाभर में भारत के हेल्थ, हैप्पीनेस और हार्मनी के गिफ्ट हैंपर का स्वागत भी हो रहा है. उसकी सराहना भी हो रही है. योग पूरी मानवता के लिए, ह्यूमिनिटी के लिए, स्वास्थ्य के लिए, खुशहाली के लिए और सौहार्द्र के लिए उपहार है. आज आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. यूपी सरकार के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग और जिला प्रशासन ने आगरा के फतेहपुर सीकरी के पंचमहल और दीवान-ए-खास में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए. वहीं, पहली बार फतेहपुर सीकरी में योग महोत्सव आयोजित किया गया. इसमें 5000 लोग शामिल हुए.
वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहली बार एक अद्भुत नजारा दिखाई दिया. यहां गंगा किनारे घाटों पर योग का अद्भुत कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं, गंगा की लहरों पर बड़ी-छोटी नौकाओं के साथ ही 75 वर्ष के मौके पर गंगा में बनाई गई खास जेट्टी जिस पर 75 की आकृति थी उस पर भी योगा किया गया. नमो घाट पर सुबह जुटी भीड़ ने योग से स्वस्थ और निरोग रहने का संदेश देकर योग की ताकत को बताने का काम किया.
प्रयागराज: भारतीय सैनिकों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक विशेष दिन के रूप में मनाया. इस मौके पर मनकामेश्वर मंदिर के पास यमुना किनारे 111 बटालियन के जवानों ने योग कर लोगों को संदेश दिया. योग करें स्वस्थ रहें और देश की सेवा करें. हमारे शरीर को स्वस्थ और सेहतमंद रखने के लिए हर दिन योग करना जरूरी है. हर साल 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. पूरे देश भर में लोग आज के दिन योग करते हैं. वहीं, पहली बार यह 21 जून 2015 को मनाया गया था. इस मौके पर तमाम सेना के जवान सहित आम लोगों ने भी योग कर योग दिवस मनाया. यहां आए आम लोगों का कहना है कि ऐसे तो हम हर वर्ष योग दिवस मनाते हैं. लेकिन, सेना के जवानों के साथ योग दिवस मनाकर एक अलग अनुभव महसूस कर रहे हैं, जिससे देश की सेवा की जा सके.