उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल ताज महोत्सव : सजने-संवरने लगा शिल्पग्राम, जानें इस बार क्या होगा खास

शिल्पग्राम में आगामी 20 मार्च से 29 मार्च तक ताज महोत्सव का आयोजन होगा. ईटीवी भारत की इस स्पेशल रिपोर्ट में जानिए इस बार ताज महोत्सव में क्या रहेगा खास. कल्चरल नाइट में कौन-कौन मशहूर सिंगर, कमेडियन और कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का करेंगे मनोरंजन.

etv bharat
इंटरनेशनल ताज महोत्सव

By

Published : Mar 17, 2022, 4:08 PM IST

आगरा. ताजमहल से एक किलोमीटर दूरी पर शिल्पग्राम संजने और संवरने लगा है. यहां इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव की तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं. शिल्पग्राम में ताज महोत्सव का आयोजन आगामी 20 मार्च से 29 मार्च तक होगा. इस बार ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग' है.

ताज महोत्सव में शिल्प, कला और संस्कृति का संगम होगा. शिल्पग्राम परिसर में मिनी भारत के दर्शन होंगे. प्रदेश में अभी एमएलसी चुनाव की आचार संहिता लागू है. ऐसे में मंत्री और बड़े राजनेता नेता समारोह में अतिथि के रुप में शामिल नहीं होंगे. ताज महोत्सव का उद्घाटन 20 मार्च को मुख्य सचिव करेंगे.

इंटरनेशनल ताज महोत्सव

गौरतलब है कि 1992 से हर साल ताज महोत्सव होता है. यह आयोजन 18 से 27 फरवरी तक होता है. कोरोना संक्रमण के चलते 2021 में ताज महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ था. हालांकि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के चलते ताज महोत्सव की तिथियों में बदलाव किया गया है. ताज महोत्सव 20 मार्च से 29 मार्च तक चलेगा. इससे पहले भी यूपी के विधानसभा चुनाव की वजह से ताज महोत्सव की तिथियां बदली गईं थीं.

ताज महोत्सव में यहां होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

ताज महोत्सव में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के कलाकार और सिंगर अपनी प्रस्तुतियां देते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम हर बार की तरह इस साल भी शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच के साथ ही सूरसदन सभागार और सदर बाजार में भी होंगे.

ताजमहल की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताजमहल के रंग' के मुताबिक ही सांस्कृतिक कार्यक्रम तय किए गए हैं. 20 मार्च को उद्घाटन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम में ए ट्रीब्यूट टू पंडित बिरजू महाराज जी और बॉलीवुड नाइट होगी.

लाफ्टर शो के साथ ही सरोद वादन, लोकगीत और संगीत और 26 मार्च को ए. हरिहरन का कार्यक्रम है. 27 मार्च को सितारे आगरा के, 28 मार्च को रियल्टी शो के सचिन वाल्मीकि और निष्ठा शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगी. 29 मार्च को क्लासिकल सिंगिंग के साथ ही बॉलीवुड नाइट में बी पार्क अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही सूरसदन सभागार में 21 मार्च से 29 मार्च तक हर शाम ड्रामा की प्रस्तुतियां होंगी. 28 मार्च की रात मुशायरा और 29 मार्च को सूरसदन में कवि सम्मेलन होगा.

पढ़ेंः अलीगढ़ में होली पर क्यों तिरपाल से ढकी गई मस्जिद, पढ़ें पूरी खबर


मिनी भारत के होंगे दर्शन

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक अरुण कुमार रावत ने बताया कि ताज महोत्सव में भारत के अलग-अलग राज्यों से शिल्पकार आ रहे हैं जो अपने उत्पादों की स्टॉल लगाएंगे. महोत्सव में फिरोजाबाद के कांच के उत्पाद, खुर्जा के मिट्टी के बर्तन, आगरा की जरदोजी और संगमरमर के उत्पाद के साथ ही लखनऊ की मशहूर चिकनकारी की भी स्टॉल लगेगी. ताज महोत्सव में यूपी, बिहार, पंजाब, केरल समेत अन्य राज्यों के व्यंजन की फूड स्टॉल लगेंगी. बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के झूले भी यहां पर लगाए जाएंगे. अगर, हम बात करें तो पूरे परिवार के मनोरंजन की व्यवस्था शिल्पग्राम में है.


एंट्री फीस रहेगी 50 रुपए, चलेंगी शटल बस

जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बैठक में ताज महोत्सव देखने आने वाले विजिटर की 50 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट है. विदेशी पर्यटक और 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा. मगर, जो विदेशी सैलानी 3 दिन तक मेले में शामिल होंगे उन्हें ₹300 का टिकट लेना पड़ेगा. ताज महोत्सव में आने वाले विजिटर्स इस बार ऑनलाइन भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं. ताज महोत्सव आने वाले विजिटर्स के आवागमन के लिए शटल बस संचालित होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details