आगरा:देश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक जिला आगरा है. आगरा में 3.25 लाख हेक्टेयर पर आलू की खेती होती है. आलू किसान लगातार आलू अनुसंधान केंद्र (पटेटो सेंटर) की मांग कर रहे हैं. दो साल कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गए. अब फिर से किसान पैरू के इंटरनेशनल पटेटो सेंटर की एक शाखा आगरा में खोले जाने की मांग करने लगे हैं. इस संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी सासंद राजकुमार चाहर ने कहा कि पीएम मोदी लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में आगरा में पैरू के इंटरनेशनल पटेटो सेंटर की शाखा खोला जाना प्रस्तावित है.
राजकुमार चाहर ने कहा कि देश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक जिला आगरा है. मगर, एनजीटी और टीटीजेड की वजह से यहां पर कई योजनाएं मूर्त रूप नहीं ले पाती हैं. इसलिए हमारी कोशिश है कि बाह का क्षेत्र एनजीटी और टीटीजेड में नहीं आता है. इसलिए यहां पर तमाम आलू से संबंधित उद्योग लगें. राजकुमार चाहर ने कहा कि दुनिया का एकमात्र पटेटो रिसर्च सेंटर पैरू में हैं. पैरू के इंटरनेशनल पटेटो सेंटर की एक शाखा हिंदुस्तान में आए. वह शाखा आगरा में लगे. इसका प्रयास लगातार सीएम योगी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और पीएम मोदी से भी इस बारे में चर्चा हुई है. लेकिन दो साल तक कोरोना संक्रमण की वजह से सभी काम रुक गए और थम गए थे. इसलिए देरी हुई है. अब इस बारे में प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे जल्द ही आगरा में आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित गांव सींघना में इंटरनेशल पटेटो सेंटर की शाखा खुल जाएगा.