आगरा:उत्तर प्रदेश के किसानों को उनकी बागबानी फसलों का वाजिब दाम और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिर बाजार मुहैया कराने के लिए ताजनगरी में फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में दो दिवसीय इंटरनेशनल बायर सेलर मीट का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन कृषि राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया. उनके साथ सांसद एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चाहर सहित विधायक बाबूलाल चौधरी भी मंच पर उपस्थित रहे.
कृषि राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार किसानों की समृद्धि और विकास के लिए काम कर रही है. किसानों की आय को दोगुना करना हमारी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. इसी कड़ी में आगरा में दो दिवसीय (3 और 4 अप्रैल को) इंटरनेशनल बायर सेलर मीट का आयोजन किया गया है. इसमें 50 से अधिक निर्यातक, खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी और उत्पादक किसान शामिल हुए हैं. सरकार इस बायर सेलर मीट के जरिए उत्पादक किसान और खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी सहित निर्यातकों के बीच मजबूत सामंजस्य बनाने के लिए प्रयासरत है, जिससे किसान भाइयों को लाभ मिल सके. इस मीट में अंतरराष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी भी आए हैं, जो किसानों की उपज को काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश के किसानों की उपज को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पहचान मिले.