उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

International Buyer Seller Meet: आगरा के आलू किसानों को नयी उम्मीद जगी

आगरा में इंटरनेशनल बायर सेलर मीट (International Buyer Seller Meet in Agra) सोमवार को हुई. इसके माध्यम से किसानों को फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी कम्पनियों से जोडने का काम किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 11:22 AM IST

आगरा:फतेहाबाद रोड स्थित जेपी होटल में हुई इंटरनेशनल बायर सेलर मीट आगरा और आसपास के जिलों से आए किसानों की उम्मीद जगा दी है. इंटरनेशनल बायर सेलर मीट में दूसरे दिन सोमवार को देश और विदेश से आए तमाम सब्जी उत्पादनकर्ता और उनके उत्पादों के खरीदारों का दिनभर जमावड़ा रहा. किसानों और कंपनियों के प्रतिनिधियों का कहना है कि, सरकार की यह पहल सराहनीय है. ऐसे ही प्रयास आगे भी होते रहने चाहिए. इससे किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य मिलेगा तो कंपनियों को अपनी डिमांड के मुताबिक, उत्पादन करने वाले किसानों से सीधे संपर्क होगा. इससे दोनों को फायदा होगा.

किसानों को फूड प्रोसेसिंग कंपनियों से जोड़ने पर जोर: इंटरनेशनल बायर सेलर मीट से आगरा और आसपास के किसानों को फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी कम्पनियों से जोडने का काम किया गया, ताकि किसानों के उत्पादों को बेहतर खरीददार मिल सकें. इंटरनेशनल बायर सेलर मीट ने किसानों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म दिया है. इसमें यूपी समेत देश के कई क्रेता और विक्रेता एक दूसरे से मिले. क्रेता और विक्रेताओं ने एक दूसरे से खुलकर बात की. जानकारी ली और विचार शेयर किए. इंटरनेशनल बायर सेलर मीट में विक्रेताओं ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता और उत्पादन के बारे में बायर्स को जानकारी दी. बायर्स ने भी अपनी कंपनी की ओर से उत्पादों के उचित मूल्य की जानकारी सेलर्स को दी.

बायर सेलर मीट में ये कंपनियां आईं: उद्यान विभाग से उपनिदेशक कौशल कुमार नीरज ने बताया कि आगरा में इंटरनेशनल बायर सेलर मीट (International Buyer Seller Meet in Agra) में मंडी वन इंदौर, मल्टीट्रेड, इज़ान इंटरप्राइजेज़, क्राउन फ्लैक्स प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीन वेज एक्सपोर्ट, सिद्धि विनायक एग्रो प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड, बांग्लादेश की कंपनी फ्रेश फ्रूट्स एंपोर्टर एसोसिएशन, दुबई की कंपनी सिटी रिटेल, बांग्लादेश की कंपनी सरताज कंपनी लिमिटेड, सिंगापुर की कंपनी माई इंडिया पीटीई लिमिटेड, बहरीन की कंपनी अब्दुल अजीज फूड स्टफ स्टोर, बेल्जियम की कंपनी रसपीडल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नेपाल की कंपनी फेडरेशन ऑफ नेपाल कॉटेज एंड स्मॉल इंडस्ट्रीज़ समेत अन्य तमाम बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया.

सेलर के रूप में हुए शामिल:उद्यान विभाग से उपनिदेशक कौशल कुमार नीरज ने बताया कि, इंटरनेशनल बायर सेलर मीट में आगरा और आसपास के जिलों के किसान भी शामिल हुए. इसमें सेलर के रूप में जहां विशाल ट्रेडिंग, लक्ष्मी कलर्स एफपीसी, रिवर क्रॉप एफपीसी, किसान बाजार एफपीओ, ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया, प्रगतिशील किसान युवराज परिहार, किसान यदुवीर सिंह, आलू किसान पुष्पेंद्र जैन, किसान नेता राजवीर लवानिया ने अपने उत्पादों की क्वालिटी, उसके उत्पादन से संबंधित जानकारी बायर सेलर मीट में आईं कंपनियों को दी.

सरकार के प्रयास की सराहना: इंटरनेशनल बायर मीट में क्रेता और विक्रेता की मुलाकात से आगरा के किसानों की राह और उम्मीद होती दिख रही है. किसानों ने कहा कि, आगरा में आयोजित की गई बायर सेलर मीट सरकार का बेहतर प्रयास है. क्योंकि, इसमें आगरा और आसपास जिलों के आलू उत्पादक, प्याज उत्पादक, हरी मिर्च उत्पादक, समेत कई विक्रताओं और क्रेताओं को एक बडा मंचा मिला है.

ये भी पढ़ें- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का तलाक, फैमिली कोर्ट ने लगाई मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details