उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंड़फोड़, तीन गिरफ्तार - चोरी की वारदातों में इजाफा

आगरा में पुलिस ने वाहन चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह (interstate gang) का भंडाफोड़ करते हुए उस गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

वाहन चोर करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
वाहन चोर करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Dec 13, 2021, 9:23 PM IST

आगरा :पुलिस ने वाहन चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उस गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम देने निकले थे लेकिन पुलिस ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया. तीन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 7 स्कूटी ओर 5 मोटरसाइकिलों सहित कई मास्टर की (key) बरामद की है. इसके अलावा औजार भी बरामद किए हैं, जिनकी मदद से दुपहिया वाहनों के लॉक तोड़े जाते थे.

जनपद आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ेः

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि शहर में वाहन चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा था. प्रतिदिन 2 से 3 वाहन अलग-अलग क्षेत्रों से गायब हो रहे थे. इन चोरी की घटनाओं के पीछे एक अर्नतराज्यीय गैंग का हाथ था, जिसकी पुलिस को बड़े दिन से तलाश थी. पुलिस की कार्रवाई में 3 शातिर चोर हाथ लगे हैं, जिनमें शशिकांत उर्फ आलोक शर्मा, बबलू उर्फ बलबीर सिंह और अनीस खां को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है.


चोरों के इस अन्तर्राज्यीय गैंग से पुलिस ने पूछताछ की है, जिसमे बदमाशों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस के अनुसार यह सुनसान मार्गों पर पार्क वाहनों की रेकी करते थे. उसके बाद आस-पास का माहौल भांप कर मास्टर की (master key) मदद से स्कूटी ओर मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ कर चोरी कर ले जाते थे. पुलिस से बचने के लिए चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट बदल दी जाती थी, जिससे वाहन की तलाश न हो सके.

फरार आरोपी का नाम गुरुदयाल उर्फ काले है, जो महुअर अछनेरा का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. वहीं, गिरफ्तार चोरों का भी बड़ा आपराधिक इतिहास है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details