आगरा:जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने और अलगाववादी संगठन से जुड़े कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने से ताजनगरी में खतरा बढ़ गया है. आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहां से पांच कुख्यात अपराधियों को दूसरे जिले की जेल में शिफ्ट किया गया है. आईबी ने संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नेशनल एजेंसियों को देने के निर्देश दिये हैं.
आगरासेंट्रलजेल की सुरक्षा बढ़ाई गई
आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. जेल की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पीएसी के जवान बैरियर लगाकर हर आने-जाने वाले की चेकिंग करने के साथ ही उनके नाम और पता लिखते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से एलआईयू सुरक्षा एजेंसी और एटीएस की टीम भी अलर्ट हो गई है.
जेल प्रशासन ने जेल की सुरक्षा को देखते हुये जेल में 4जी जैमर लगाने के लिए भी प्रशासन से पत्राचार किया है. सूत्रों की मानें तो आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए लोग माहौल खराब कर सकते हैं. इनमें लश्कर-ए-तैयबा, इंडियन मुजाहिद्दीन, सिमी, बब्बर खालसा, अल-कायदा के आतंकवादी संगठन शामिल हैं. इसके साथ ही आजमगढ़ के सक्रिय आतंकवादी भी माहौल बिगाड़ सकते हैं.
इन आतंकवादियों के नाम मोहम्मद साजिद, मोहम्मद खालिद, शादाब बैग, डॉ शहनवाज आलम, आबू राशिद मिर्जा और शादाब अहमद हैं. इसके साथ ही अल-कायदा के मोहम्मद साजिद अख्तर और मोहम्मद उस्मान के नाम भी आइबी ने अधिकारियों को भेजे गए अलर्ट में लिखे हैं.