आगरा:ग्राम प्रधान और स्थानीय अधिकारी मानकों को ठेंगा दिखाकर सरकारी निर्माण कार्यों में धांधली और घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन का गबन कर रहे हैं. इस पर उच्चाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सामुदायिक शौचालय के निर्माण को रोकने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को तय दिनों में सही कराने का नोटिस जारी किया है.
काम रोकने के आदेश के बावजूद करा दी छत की ढलाई
सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी निर्माण में धांधली कर सरकारी धन के गबन करने का खेल करने में ग्राम प्रधान और स्थानीय अधिकारी लगे हुए हैं. इसका संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण को रोकने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सात दिवस में सही कराने का आदेश दिया है. मामला आगरा जनपद की खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत लखनपुरा का है. इस गांव के रहने वाले दीपक ने सामुदायिक शौचालय में घटिया किस्म की सामग्री प्रयोग में लाने की शिकायत की थी. इस पर 16 सितंबर को अवर अभियंता, सहायक विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय छत की ढलाई का कार्य प्रगति पर था. इसमें शौचालय की छत में सरिया कम लगी थी एवं कार्य मानक के अनुरूप नहीं था.