आगरा:जिले की जीवनी मंडी के जोंस मिल परिसर में हुए बम धमाका मामले में बिल्डर चुनमुन अग्रवाल का नाम निकालने पर थाना छत्ता के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त को निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी रज्जो जैन के साथ साजिश में शामिल होने के आरोप में मातंगी बिल्डर के मालिक हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन को आरोपी बनाया था. लेकिन बाद में क्लीन चिट दे दी. आईजी रेंज ए. सतीश गणेश ने इस पर नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद एसएसपी बबलू कुमार ने निलंबन की कार्रवाई की.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल जोंस मिल परिसर में 19 जुलाई को बम धमाका हुआ था. इसमें एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम की दीवार और छत उड़ गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की थी. इसके बाद रज्जो जैन सहित 9 आरोपियों को जेल भेजा गया था. बाद में चुनमुन अग्रवाल को आरोपी बनाया गया. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने भी छत्ता प्रभारी की लापरवाही सामने लाई थी. उन्होंने बताया कि केस से संबंधित जो बिंदु बताए थे, उन पर ठीक से विवेचना नहीं की गई. इस पर रिपोर्ट दी थी. निरीक्षक को निलंबित किया गया है.
इस मामले में एक और खेल हुआ, जिसमें निरीक्षक ने सीओ को केस डायरी दिखाने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर दी. लेकिन वह इसे एसपी सिटी के पास अनुमोदन के लिए नहीं ले गए. अन्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट लग चुकी है. अंतिम आख्या लगाकर बिल्डर को क्लीन चिट देने पर एडीजी और आईजी ने नाराजगी जाहिर की. इंस्पेक्टर ने बिल्डर को क्लीन चिट देने की जानकारी एसएसपी बबलू कुमार को भी नहीं दी.