उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी, दारोगा ने ट्रैक्टर चालक को घसीटकर पीटा देखें Video - आगरा में ट्रैक्टर चालक की पिटाई का वीडियो

आगरा के थाना निबोहरा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक दरोगा ट्रैक्टर चालक को खुलेआम लात घूसों से पीटते (Inspector beat up tractor driver in Agra) नजर आ रहा है. इतना ही नहीं चालक को दारोगा गाली भी देते दिख रहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस महकमें की जिले में किरकिरी हो गई. वीडियो की जांच कराने पर पता चला कि यह वीडियो करीब एक महीने पुराना है. वहीं, वीडियो में दारोगा चालक से अभद्रता करते भी (Tractor driver assaulted in Agra video viral) नजर आ रहा है. नोट: इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 31, 2022, 11:29 AM IST

आगरा:जिले के थाना निबोहरा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक दरोगा ट्रैक्टर चालक को खुलेआम लात घूसों से पीटते (Inspector beat up tractor driver in Agra) नजर आ रहा है. इतना ही नहीं चालक को दारोगा गाली भी देते दिख रहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस महकमें की जिले में किरकिरी हो गई. वीडियो की जांच कराने पर पता चला कि यह वीडियो करीब एक महीने पुराना है. वहीं, वीडियो में दारोगा चालक से अभद्रता करते भी (Tractor driver assaulted in Agra video viral) नजर आ रहा है.

दारोगा ने ट्रैक्टर चालक को पीटा वीडियो वायरल


नोट: इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details