आगरा:जनपद में सड़कों पर खुदे पड़े गड्ढे आम आदमी के लिए अभिशाप बनते जा रहे है. सोमवार दोपहर तोता का ताल स्थित ईसाइयों के कब्रिस्तान के पास 5 साल का मासूम जीशान 12 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया. लोगों ने जीशान को गड्ढे से निकालने का प्रयास किया. लेकिन जीशान की मौत हो चुकी थी. इस हादसे के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश है.
जिला आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र स्थित तोता के ताल इलाके में जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए खुदे पड़े गड्ढे ने 5 वर्षीय जीशान की जान ले ली. मृतक जीशान बिल्लोचपुरा का रहने वाला था. वह सुबह अपने दोस्तों के साथ घर से घूमने निकल आया था. घूमते-घूमते जीशान ओर उसके दोस्त खुदे पड़े गड्ढे के पास आ गए. जिसके बाद जीशान गड्ढे के समीप पड़ी मिट्टी की ढाए पर चढ़ गया. मिट्टी चिकनी होने के कारण जीशान का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया. बच्चे को गड्ढे में गिरते देख पास खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
गड्ढे से जीशान को निकालने वाले कपूर माहौर के अनुसार जिशान के गिरते ही लोग दहशत में आ गए. गड्डा गहरा होने के कारण कोई गड्ढे में उतरने का साहस नहीं जुटा पाया. लेकिन कपूर माहौर और एक अन्य सीडी लगाकर गड्ढे में उतर गए. जीशान को मिट्टी से भरे गड्ढे में ढूंढा गया.करीब 15 मिनट बाद जीशान को गड्ढे से बाहर निकाला गया. परिजन जीशान को लेकर अस्पताल गए, लेकिन डॉक्टर ने जिशान को मृत घोषित कर दिया. इस खबर से जीशान की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वही क्षेत्रवासियों में प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है.