आगरा: थाना सैंया क्षेत्र में रविवार शाम को घर के बाहर से लापता हुआ मासूम का शव सोमवार शाम गांव के तालाब में मिला. मासूम के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मासूम का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना थाना सैंया क्षेत्र के गांव गढ़सान की है.
योगेंद्र का पांच वर्षीय बालक ललित अपनी तीन वर्षीय छोटी बहिन राधिका के साथ घर के पास खेल रहा था. करीब चार बजे मासूम की मां पूनम बाहर आई तो बच्चा दिखाई नहीं दिया. घर के आसपास बच्चे को देखने लगी और पास-पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन नहीं मिला. बच्चे के गुम होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. सभी परिजन ग्रामीणों के साथ बच्चे को ढूंढने में लग गए. बच्चे के अचानक गुम होने की खबर थाना पुलिस को भी दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस गली, मोहल्ले, खेत आदि सभी जगहों पर तलाश करने में जुट गई.
गड़सान से सैंया जाने वाले मार्ग पर गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर तालाब है. सोमवार शाम छह बजे मासूम का शव तालाब में तैरता मिला. पुलिस ने मासूम के शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के मासूम का शव गांव के पास के तालाब में मिला.