उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: मोबाइल टूटने पर नौकर ने मासूम को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के आगरा में मोबाइल के टूट जाने पर नौकर ने मासूम की गला घोट कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

मोबाइल टूटने पर नौकर ने मासूम को उतारा मौत के घाट

By

Published : Sep 14, 2019, 10:38 AM IST

आगरा: जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें मोबाइल टूट जाने पर एक नौकर ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया. घर में पशुओं की देखभाल करने वाले नौकर ने बच्चे के हाथों फोन टूट जाने पर गुस्सा कर बच्चे की गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को खेत में फेंक दिया. हालांकि पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया.

मोबाइल टूटने पर नौकर ने मासूम को उतारा मौत के घाट

मोबाइल टूटने पर बच्चे को उतारा मौत के घाट

  • मामला सैंया थाना क्षेत्र का है.
  • जिले में रह रहे लोकेंद्र का एक सात साल का बेटा था.
  • बेटे का नाम धनराज था जो कि तीसरी क्लास में पढ़ता था.
  • लोकेंद्र के घर में अनिल नाम का एक नौकर काम करता था.
  • नौकर पशुओं की देखभाल करता था.
  • उसने नया मोबाइल लिया था, जो धनराज से खेलते समय टूट गया.
  • मोबाइल के टूट जाने पर गुस्साए नौकर ने बच्चे को अगवाह किया और उसकी गला घोट कर हत्या कर दी.

इसे पढ़ें:- बागपत: पुलिस ने पकड़ी 20 लाख रुपये की अवैध शराब

वहीं पुलिस की पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह पशुओं की देखभाल से मिलने वाले पैसों से नया मोबाइल लेकर आया था. छात्र धनराज ने उसका मोबाइल ले लिया जो कि खेलते समय टूट गया. मोबाइल टूटने से अनिल गुस्से में आ गया, लेकिन वह अपने मालिक के बेटे से कुछ नहीं कह सका. उसने धनराज की हत्या करने की साजिश रची.

अनिल ने कबूला अपना जुर्म

  • अनिल ने पहले लोकेंद्र से घर जाने का कहकर रुपये उधार लिए.
  • फिर मासूम धनराज को बातों में लगाया.
  • उसे अपने साथ ले गया और उसकी गला दबा कर हत्या कर दी.
  • हत्या के बाद पास ही के खेत में शव उसका फेंक दिया.
  • इसके बाद वह शमसाबाद में मजदूरी करने लगा.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर खेत से बच्चे का शव भी बरामद कर लिया है. आरोपी को जेल भेजा दिया गया है.
-रवि कुमार, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details