आगरा: सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी होने के बावजूद एक बंदी ने ईंट से दूसरे बंदी का सिर फोड़ दिया. घटना से बैरक में सो रहे बंदियों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल बंदी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. आरोपित बंदी विनीत के खिलाफ जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है. बैरक में सो रहे बंदियों ने बताया कि दिन में ही आरोपित बंदी ईंट के टुकड़ों को पानी की बाल्टी में छिपा कर लेकर आया था.
क्या है पूरा मामला
सेंट्रल जेल के सर्किल नंबर 4 की बैरक में बुलंदशहर का रहने वाला विनीत और मथुरा निवासी जवाहर बंद हैं. दोनों हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. विनीत और जवाहर में अच्छी दोस्ती थी, लेकिन 21 मई की दोपहर में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद विनीत पानी की बाल्टी में ईंट के टुकड़ों को रखकर ले आया और उसी रात जवाहर पर हमला बोल दिया.
इसे भी पढ़ें-चित्रकूट जेलकांड: जेल अधीक्षक, जेलर का जेल में न रहना इत्तेफाक या फिर साजिश ?