उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत - injured youth died agra

आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र में युवक की तेज रफ्तार बाइक सड़क पार कर रहे आवारा गोवंश से टकरा गई. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

थाना बसई अरेला
थाना बसई अरेला

By

Published : Jan 3, 2021, 12:15 PM IST

आगरा: थाना बसई अरेला क्षेत्र स्थित आगरा-बाह मार्ग पर अरनोटा के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क पार कर रहे आवारा गोवंश से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, राम भजन उर्फ शेरा पुत्र कालीचरण (30 वर्ष) थाना राजाखेड़ा, जिला धौलपुर, राजस्थान का रहने वाला था. शनिवार को अपने साढू के यहां बाइक से गया था. शाम को लौटते समय तेज रफ्तार युवक की बाइक थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनोटा गांव के पास सड़क पार कर रहे सांड से टकरा गई. हादसे में युवक के पेट में सांड का सींग घुस गया. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को फतेहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

इसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. उधर, युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details