आगरा : उत्तरी विधानसभा के उपचुनाव में शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार की अर्थी निकालकर घोड़ा गाड़ी से जिला मुख्यालय पहुंचे. वह विधायक बनकर देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के सपने देख रहे हैं.
आगरा: भ्रष्टाचार की अर्थी के साथ नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी - आगरा न्यूज
पूर्व विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन के बाद चुनाव आयोग ने उत्तरी विधानसभा में चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की है. इसे लेकर कई प्रत्याशी नामांकन करने पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी मदन मोहन शर्मा ने भ्रष्टाचार की अर्थी के साथ जुलूस निकालकर नामांकन दर्ज किया.
भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का सपना
क्यों निकाली भ्रष्टाचार की अर्थी-
- मदन मोहन शर्मा ने सुभाष पार्क के पास से अपना काफिला शुरू किया.
- तमाम लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
- पूर्व छात्र नेता का कहना है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए ही वह चुनाव मैदान में हैं.
- इसलिए भ्रष्टाचार की अर्थी के साथ नामांकन करने जा रहे हैं.
- उत्तरी विधानसभा से पांच बार के विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है.
- चुनाव आयोग ने मतदान कराने की अधिसूचना जारी की.
- इसमें नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है और मतदान 19 मई को होगा.
- उत्तरी विधानसभा 89 के उपचुनाव में शुक्रवार दोपहर एक बजे तक 3 नामांकन हुए हैं, जबकि 66 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं.
- शुक्रवार को नामांकन करने के लिए पूर्व छात्र नेता मदन मोहन शर्मा घोड़ा गाड़ी पर भ्रष्टाचार की अर्थी के साथ जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचे.
- वहां पर उन्होंने अपना नामांकन किया.
मैंने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना देखा था. भ्रष्टाचार मुक्ति को संकल्पित करके मैं आज नई तरह से राजनीती में पदार्पण कर रहा हूं. इसलिए मैं भ्रष्टाचार की अर्थी के साथ नामांकन करने जा रहा हूं. जहां भी भ्रष्टाचार होगा, मैं उसे समाप्त करने का प्रयास करूंगा.
- मदन मोहन शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी