आगरा:भारतीय सेना ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब सेना में जीसीओ, आरओ व अग्निवीर की भर्ती के लिए सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) देना होगा. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण और शारीरिक मापक परीक्षण में शामिल होंगे.
सेना भर्ती में किए गए बदलाव की आगरा आर्मी भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल सुदेश भांगड़ा ने दी.उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. पहले की तरह अभी भी भर्ती तीन चरणों में होगी. लेकिन इस साल से भर्ती रैली के पहले चरण में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन (सीईई) आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई करने वाले रैली के दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा. फिर, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी.
सेना भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव. अग्निवीर भर्ती में पात्रताःअग्निवीर भर्ती के लिए आयु वर्ग 17.5 से 21 वर्ष तक रहेगा. ऑनलाइन पंजीकरण 16 फरवरी 2023 से शुरू हो चुका है. युवा 15 मार्च 2023 तक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं. अग्निवीर भर्ती के लिए जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए पंजीकरण खुला है.
सेना भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन चरण से गुजरना होगा. परीक्षा शुल्क 250 रुपयेःआगरा सेना भर्ती कार्यलय के भर्ती निदेशक कर्नल सुदेश भांगड़ा ने बताया कि पंजीकरण में परीक्षा शुल्क के हिस्से के रूप में 250 रुपए अभ्यर्थी द्वारा भुगतान करना आवश्यक है. वास्तविक राशि 500 रुपये है, जिसमें से 50% सेना द्वारा वहन किया जाएगा.
अप्रैल में होगी परीक्षाःकर्नल सुदेश भांगड़ा ने बताया कि ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम कंप्यूटर आधारित है. यह 17 से 30 अप्रैल 2023 तक 176 स्थानों पर अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों के पास परीक्षा केंद्र स्थानों के पांच विकल्प होंगे. सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत ऑनलाइन परीक्षा सेंटर आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और झांसी हैं.
आगरा सेना भर्ती कार्यलय के भर्ती निदेशक कर्नल सुदेश भांगड़ा ने दी जानकारी. सहायता के लिए मोबाइल नंबर जारीःभारतीय सेना की तरफ से ऑनलाइन प्रक्रिया की दिक्कत दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिससे अभ्यर्थियों के संदेह दूर करने करने के लिए सहायता केंद्र भी बनाया है. ऑनलाइन परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नों के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 7996157222 पर काल कर सकते हैं. यह बदलाव बड़े पैमाने पर दलालों और अनुचित प्रथाओं के खतरे को समाप्त कर देगा.
इसे भी पढ़ें-Recruitment Process in Indain Army : भारतीय सेना ने बदली भर्ती प्रक्रिया, पहले देनी होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा