आगरा:अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश से हार के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान ध्रुव जुरैल के परिजनों के चेहरे पर मायूसी दिखी. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से सभी आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि बच्चों ने अच्छा खेल दिखाया.
मैच के दौरान ध्रुव के परिजन. रविवार को विश्वकप के फाइनल के दौरान टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज के घर पर पड़ोसियों की भीड़ थी. घर में सभी लोग मैच देखने में व्यस्त थे. टीम इंडिया ने 178 रन का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया था. लेकिन टीम के इतने कम स्कोर पर आउट होने से परिजनों में थोड़ी सी मायूसी भी दिखी.
जब बांग्लादेश की पारी शुरू हुई तो शुरुआत में बांग्लादेश ने जैसे ही तेजी से रन बनाने शुरू किए ध्रुव के घर में सन्नाटा छाने लगा. लेकिन जैसे ही विकेट गिरने शुरू हुए एक बार फिर शोर मचना शुरू हो गया. हालांकि अंत में बारिश की वजह से टारगेट कम होने पर बांग्लादेश ने आसानी से मैच जीत कर विश्व कप अपने नाम कर लिया.
इसे भी पढ़ें:-रामपुरः तलाक के बाद पत्नी को मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाया, हालत गंभीर
बांग्लादेश की टीम बहुत अच्छा खेली. ध्रुव रन आउट हो गया, नहीं तो पहले ही हम अच्छा स्कोर खड़ा करते. बांग्लादेश को मैं बधाई देता हूं.
परविंदर यादव, ध्रुव जुरैल के कोच