आगरा: जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है. अरनौटा में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता ने दबंगई दिखाते हुए राशन लेने गई महिला लाभार्थी के साथ अभद्रता की, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने राशन न बांटने की शिकायत उपजिलाधिकारी से करने की बात कही है.
दरअसल, लाभार्थी साधना कुमारी पत्नी सीताराम निवासी अरनौटा का आरोप है कि अरनोटा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कई दिनों से राशन नहीं बांट रही हैं. साधना द्वारा जब राशन नहीं बांटने का कारण पूछा गया तो वह आग बबूला हो गईं और दबंगई दिखाते हुए साधना के साथ अभद्रता की, जिस पर साधना राशन लिए बिना घर वापस चली गई.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की दबंगई को लेकर मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और उपजिलाधिकारी बाह से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की बात कही. वहीं कोरोना संक्रमण काल में भी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को राशन नहीं दिया गया है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पोषाहार में पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर खानापूर्ति की जा रही है.