उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्याज की बढ़ती कीमतों से आम जनता के निकले आंसू

आसमान छू रहे प्याज के दामों से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. लोगों का कहना है कि प्याज की बढ़ती कीमतों को जल्द से जल्द रोका जाना चाहिए.

प्याज की बढ़ीं कीमतें

By

Published : Nov 7, 2019, 1:17 PM IST

आगरा:ताजनगरी के फुटकर बाजार में प्याज 70 से 100 रुपये तक बिक रहा है. प्याज के बढ़े दामों के चलते जहां आम आदमी परेशान है तो वहीं दुकानदार भी बिक्री कम होने के चलते काफी परेशान नजर आ रहे हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द प्याज की कीमतों को रोका जाए.

प्याज की बढ़ीं कीमतें.

सब्जियों के दामों में उछाल
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मौसम बदलने और अन्य कारणों से नई प्याज बाजार में नहीं आई है और बड़े व्यापारियों ने माल स्टॉक कर लिया है. इसके चलते शहर में प्याज की कीमतों में इजाफा हो गया है. छोटे दुकानदारों को प्याज 50 से 55 में मिल रहा है और फिर यहां से फुटकर बेचने वालों तक पहुंचते-पहुंचते प्याज 70 से 80 रुपये तक पहुंच गया है.

बढ़ते दामों के चलते अब खरीदारों के साथ दुकानदारों का भी बुरा हाल है. दुकानदारों का कहना है कि जो लोग पहले पांच किलो प्याज लेते थे, वह अब एक किलो ही खरीदकर गुजारा करते हैं. वहीं खरीदारों का कहना है कि प्याज के बढ़ते दामों से उनका बजट बिगड़ गया है.

इसे भी पढ़ें:- बाढ़ से सब्जियों के दाम आसमान पर, सस्ता बिक रहा है सेब

ABOUT THE AUTHOR

...view details