आगरा:उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में आयकर विभाग (IT Raid) के ताबड़तोड़ एक्शन का सिलसिला जारी है. कानपुर (Kanpur IT Raid), कन्नौज (Kannauj IT Raid) के बाद अब आगरा (Agra IT Raid) में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है.
ताजनगरी आगरा में आयकर की टीम ने मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे भरतपुर हाउस, विजय नगर, लाजपत कुंज, ट्रांसपोर्ट नगर समेत कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा. जहां पर आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. आयकर की टीम ने शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा की ओम एक्सपोर्ट और आहूजा इंटरनेशनल, शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ की नोवा शूज और शूज एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा तारा इनोवेशन के कार्यालय व आवासों पर छापेमारी की. शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ का कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी है. वहीं, इनकम टैक्स टीम एक्सपोर्ट व्यवसाई रूबी सहगल के हाउस पर छापा मारा है. ताजगंज के विभव नगर क्षेत्र में सहगल हाउस पर सुबह से इनकम टैक्स टीम कार्रवाई जारी है. रूबी सहगल शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा के पार्टनर हैं.
सपा मुखिया के करीबी है मनु अलघ
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के मनु अलघ करीबी हैं. शू एक्सपोर्टर मनु अलघ के लाजपतकुंज स्थित आवास और नोवा शूज पर आयकर विभाग की टीम गेट बंद करके छापेमारी कर रही है. 6 सितंबर 2021 को पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने करीबी मनु अलघ की मां के निधन पर उससे मिलने आगरा आए थे. वहीं, आगरा में आईटी की छापेमारी से यहां के सपा नेताओं में खलबली मची हुई है.