उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में मचा हड़कंप - आगरा आयकर विभाग

ताजनगरी आगरा में आयकर विभाग ने व्यापारियों की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान आयकर विभाग की अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी करने प्राइवेट गाड़ियों से आए थे.

आरके मार्केटिंग में भी आयकर विभाग ने की छापेमारी

By

Published : Mar 25, 2019, 10:07 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में आयकर विभाग की छापेमारी से सोमवार को व्यापारियों में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और पुस्तक विक्रेताओं की दुकान पर छापेमारी की. हालांकि इस दौरान आयकर विभाग की टीम नेकार्रवाई को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

दरअसल सोमवार देर शाम आयकर विभाग की टीम शहर में सात अलग-अलग जगहों पर व्यापारियों के यहां छापेमारी की. आयकर विभाग की टीम ने शहर में आर के मार्केटिंग के यहां छापेमारी की है, जो कि भाजपा के दिग्गज नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं. वहीं आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी देते संवाददाता.

आयकर विभाग की इस छापेमारी को लेकर सभी व्यापारी एक-दूसरे से जानकारी लेने में जुटे हुए हैं. सभी को डर है कि कहीं अगला नंबर उनका न आ जाए. छापेमारी के लिए आयकर विभाग के अधिकारी प्राइवेट गाड़ियों में बैठकर आए थे, जिससे किसी को शक न हो. हालांकि आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.




ABOUT THE AUTHOR

...view details