आगरा: ताजनगरी आगरा में आयकर विभाग की छापेमारी से सोमवार को व्यापारियों में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और पुस्तक विक्रेताओं की दुकान पर छापेमारी की. हालांकि इस दौरान आयकर विभाग की टीम नेकार्रवाई को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
दरअसल सोमवार देर शाम आयकर विभाग की टीम शहर में सात अलग-अलग जगहों पर व्यापारियों के यहां छापेमारी की. आयकर विभाग की टीम ने शहर में आर के मार्केटिंग के यहां छापेमारी की है, जो कि भाजपा के दिग्गज नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं. वहीं आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.