आगरा:ताजनगरी में आयकर विभाग की जांच शाखा ने बुधवार को पुराने शहर में सक्रिय जाने माने तीन हवाला एजेंटों के यहां छापा मारा. आयकर विभाग की टीमें अभी तक मौके से 2.8 करोड़ रुपये जब्त कर चुकी हैं. टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं. बड़ी अघोषित आय का खुलासा हो सकता है. अभी टीमें कार्रवाई में लगी हुई हैं.
बता दें कि आयकर विभाग की जांच शाखा की टीम आगरा में डेरा डाले हुए है. जांच टीमों को खबर मिली कि पुराने शहर में हवाला का कारोबार जोरों पर है. इस पर एक साथ आयकर विभाग के 50 अधिकारियों की टीम ने एकसाथ चित्तीखाना में दबिश दी. विभागीय गाड़ियों को देखकर दुकानदार और कारोबारी घबरा गए और दुकानों के शटर गिरा दिए. जब आयकर विभाग की छापेमारी की जानकारी हुई तो धीरे-धीरे पूरा बाजार खुल गया. करीब 12 घंटे से आयकर विभाग की हवाला कारोबारियों के यहां पड़ताल चल रही है. उनके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट जब्त कर लिए गए हैं. जिनसे हवाला लेन-देन की वास्तविक रकम का आकलन किया जा रहा है. लेकिन, अभी कोई अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं बोल रहा है.