आगरा:अच्छे समाज की कल्पना तभी की जा सकती है जब विद्यार्थीयों को बुनियादी शिक्षा सही तरीके से दी जाए.प्रदेश में हो रही परिक्षाओं में नकल को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. परिक्षाओं में नकल को रोकने के लिए 'मिशन मोटिवेशन' के अंतर्गत एक्शन प्लान में नकल मुक्त परीक्षा कराना भी शामिल किया गया.
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि 'मिशन मोटिवेशन' के तहत हम सभी जिलों के माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य, एनएसएस के प्रभारी, एनसीसी के प्रभारी और स्काउट गाइड के प्रभारी के साथ बैठक करके एक विशेष टीम बना रहे हैं. यह टीम डिवीजन और जिला स्तर पर कार्य करेगी.
मिशन मोटिवेशन एक्शन प्लान में सभी जिलों के माध्यमिक शिक्षा के जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्यो की बैठक. 'नकल एक अभिशाप है, समाज का सत्यानाश है'
- निदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हमें लोगों को संदेश देना है कि नकल एक अभिशाप है, समाज का सत्यानाश है.
- उन्होंने बताया कि जुलाई के चौथे सप्ताह में हर जिले में जन चेतना रैली निकाली जाएगी.
- इस रैली के जरिए नकल विहीन परीक्षा के लिए अभी से ही शैक्षिक वातावरण तैयार किया जाएगा.
- निदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा सरकार भी नकल विहीन परीक्षा कराने पर जोर दे रही है.
हमें अभी से ही स्कूलों में शैक्षिक वातावरण तैयार करना है. जिससे आसानी से नकल विहीन परीक्षाएं आगरा मंडल में कराई जाए और प्रदेश में एक अलग पहचान बने. इसलिए चेतना रैलियों में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इससे एक अलग ही संदेश लोगों के बीच में जाएगा.
मुकेश अग्रवाल, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा