उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक: आगरा में सरेराह युवती से छेड़छाड़, मुंह काला कर काटा बाल - आगरा खबर

यूपी के आगरा जिले में एक युवती का चेहरा काला करने और उसके बाल काटने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में युवती के परिजनों ने मोहल्ले के लोगों पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम द्रष्टया मामला आपसी विवाद का लगता है. जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

छेड़छाड़ की घटना.
छेड़छाड़ की घटना.

By

Published : Jul 6, 2020, 4:56 AM IST

आगरा: जिले में एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने और मुंह काला करने का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों ने बताया कि युवती जब राशन लेने जा रही थी उस वक्त यह घटना हुई. युवती के परिजनों ने मोहल्ले के लोगों पर आरोप लगया है.

वहीं दूसरे पक्ष ने दबाव बनाने के लिए मनगढ़ंत मामला बनाये जाने का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया. इससे पूर्व में लड़की पक्ष के युवक द्वारा मोहल्ले की महिलाओं के लिए अश्लील बातें लिखकर पर्चा बांटने का मामला काफी हाइलाइट हो चुका है. इस मामले में पुलिस इसे आपसी विवाद मान रही है और जांच के बाद ही कार्रवाई की बात कर रही है.

रविवार को थाना सिकन्दरा के गैलाना निवासी एक युवती को बेहोशी की हालत में एसएन मेडिकल में भर्ती कराया गया. लड़की के परिजनों ने मोहल्ले के लोगों पर काफी दिनों से झगड़ा करने और आज मौका देखकर घर की लड़की को पकड़ कर उसका मुंह काला करने और बाल काटने का आरोप लगाया. उन्होंने वहां रहने वालों के द्वारा परिवार का बहिष्कार करने के पोस्टर लगाने का भी आरोप लगाते हुए थाना सिकन्दरा पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पुलिस को जानकारी हुई है कि लड़की पक्ष के एक युवक ने मोहल्ले के गैलेश्वर महादेव मंदिर की बगीचे के पास भारी तादाद में पर्चे फेंके थे. पर्चों में मोहल्ले की महिलाओं और युवतियों के अलग-अलग लोगों से अवैध संबंध होने की बातें लिखी थी. इसके बाद मोहल्ले में काफी हंगामा भी हुआ था. तब सीसीटीवी जांच में युवक का नाम प्रकाश में आया था. महिलाओं ने उक्त युवक पर कार्रवाई के लिए एसएसपी कार्यालय का घेराव भी किया था. तब से युवक फरार है. आज के प्रकरण पर क्षेत्र की सभी महिलाओं ने थाने का घेराव कर उक्त युवक के घरवालों द्वारा झूठी कहानी बनाने का आरोप लगाया है.

इस पूरे मामले में एएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा है कि मामला आपसी विवाद का है और इसकी जांच की जा रही है. जांच पूरी होने पर ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details