आगरा:जिले के सर्वाधिक दूरस्थ जैतपुर ब्लाक की बीआरसी पर बुधवार को प्रिन्टरिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित 2 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.
सीमेट प्रयागराज से हुई ऑनलाइन मॉनिटरिंग परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गणित के सवाल उलझन में नहीं डालेगें. स्कूलों में मुहैया कराई गई गणित किट के इस्तेमाल से बच्चे न सिर्फ खेल में गणित की उलझन को सुलझा पाएंगे, वरना उनमें गणित के सवालों को हल करने के तर्क संगत विचार और सोच विकसित होंगे.
आगरा जिले के सर्वाधिक दूरस्थ जैतपुर ब्लाक की बीआरसी पर बुधवार को प्रिन्टरिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ बीईओ अनिल कुमार ने सरस्वती पूजन के साथ शुरु किया. प्रशिक्षक अनुराग शर्मा ने दो बैचों में मौजूद 60 शिक्षक शिक्षिकाओं को बताया कि गणित किट के इस्तेमाल से छात्र-छात्राएं अनुभव, भाषा, चित्र और प्रतीक के सिद्धांत का पालन करना सीखेगें. खास बात ये रही कि गूगल मीट के जरिये सीमेट प्रयागराज ने प्रशिक्षण का आनलाइन अनुश्रवण किया.
इसे भी पढे़ं-69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री का किया घेराव