उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra Metro! प्रायरिटी कॉरिडोर के मेट्रो रेल ट्रैक निर्माण कार्य शुरू, 2024 में मिलेगी ताजवासियों को सौगात - Inaugurated Metro Rail Track Construction Work in Agra

आगरा में 2024 तक मेट्रो का संचालन कर दिया जाएगा. इसको लेकर यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने मेट्रो रेल ट्रैक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है.

etv bharat
रेल ट्रैक निर्माण कार्य का शुभारंभ

By

Published : Jul 8, 2022, 7:35 PM IST

आगरा:उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के नवागत एमडी सुशील कुमार शुक्रवार ताजनगरी पहुंचे. उन्होंने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. साथ ही आगरा मेट्रो प्रायरिटी कॉरिडोर के मेट्रो रेल ट्रैक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि, आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रायरिटी कॉरिडोर का काम वर्ष 2023 के अंत तक पूरा हो जाएगा. पूरी उम्मीद है कि, 2024 तक मेट्रो आगरा में दौड़ने लगेगी. इसके बहुत जल्द ट्रैक पर ट्रायल किया जाएगा.

यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि, शुक्रवार को अंडरग्राउंड स्टेशन का काम भी शुरू हो गया है. प्रायरिटी कॉरिडोर करीब छह किलोमीटर तक लंबा है, जहां सबसे पहले मेट्रो चलेगी, जिसमें तीन किलोमीटर का एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक और तीन किलोमीटर का अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक है. यह सबसे पहले आगरा में मेट्रो ताजगंज के टीडीआई मॉल से जामा मस्जिद आगरा फोर्ट तक चलेगी.

ताजनगरी में मेट्रो का संचालन

यह भी पढ़ें- गोरखपुर: बाढ़ से बचाव के लिए ग्रामीण तैयार रखते हैं खुद की नाव

पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास

दरअसल, पीएम मोदी और सीएम योगी की मंशा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ताजनगरी की जनता को मेट्रो की सौगात देने की है. इसी के चलते पीएम मोदी ने दिसंबर-2020 में आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. पहले चरण में छह स्टेशन का कॉरिडोर बनाया जा रहा है. फतेहाबाद रोड पर 273 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटिड सेक्शन में शुक्रवार से वायडक्ट के बीच पटरियां बिछाई जाएंगी, जिनके ऊपर मेट्रो दौड़ेगी.

29.4 किमी के कॉरिडोर में 27 स्टेशन

वहीं, ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है. इस कॉरिडोर में 27 स्टेशन होंगे. ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा, जिसमें 6 एलीवेटिड, जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 किमी लंबा दूसरा कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details