आगरा : बाह थाना क्षेत्र में एक युवक के युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि युवक अब शादी करने से मना कर रहा है. उसके घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी है जो कि 13 मई को है. पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है.
बहन के देवर ने पर लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार मैनपुरी जिले की रहने वाली युवती की बड़ी बहन की बाह तहसील के बटेश्वर गांव में ससुराल है. बहन की शादी लगभग 5 वर्ष पहले हुई थी. युवती का उसकी बहन के ससुराल में आना जाना रहता था. ससुराल में बहन का एक देवर जिसका नाम संजीव है, से मेल जोल हो गया. युवक ने युवती को एक मोबाइल दे दिया जिससे दोनों में अक्सर बातें होने लगीं.
यह भी पढ़ें :'हमसे बड़े भाजपाई नहीं हो' कहने वाले ADM प्रोटोकॉल का तबादला
शादी के नाम पर करता रहा टाल मटोल
धीरे-धीरे दोनों का मेल-जोल बढ़ा तो युवक युवती से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा. इस बीच युवती ने उससे कई बार शादी के लिए कहा तो वह टाल-मटोल करता रहा. पिछले दिनों पता चला कि युवक के घर वालों ने दहेज के लालच में उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी है. शादी 13 मई को होनी है.
पुलिस पीड़िता की तहरीर पर कर रही मामले की जांच
युवक की शादी का पता चलने पर युवती को अपने साथ शादी के नाम पर धोखा मिलने का पता चला. जब युवक से उसकी होने जा रही शादी के बारे में पूछा तो उसने उससे सब कुछ भूल जाने को कह दिया. युवती युवक के द्वारा दिए गए धोखे से विक्षिप्त है. उसने गुरुवार को अपने परिजनों के साथ युवक द्वारा धोखे से किए गए शारीरिक शोषण की शिकायत थाना बाह में की है. वहीं, पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है.