उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कभी जहांगीर ने कश्मीर से मिट्टी मंगवा इस मुगलिया बगीचे को संवारा था, फिर से पुरानी रौनक लौटाने की हो रही तैयारी - मुगलिया बगीचा

क्या आप जानते हैं मुगल बादशाह जहांगीर को कश्मीरी सेब व अंगूरों के बाग से बेइंतिहा लगाव था. शायद यही वजह थी कि उसने आगरा किले में मुगलिया बगीचा बनवाया था. चलिए जानते हैं आखिर कैसे मुगलिया बगीचे की शुरुआत हुई और अब इसकी पुरानी रौनक लौटाने के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं?

Etv bharat
इसी अंगूरी बगीचे को संवारने का काम चल रहा.

By

Published : Jul 1, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 3:40 PM IST

आगरा: मुगलिया सल्तनत की कभी आगरा राजधानी रहा है. अकबर के बाद जब जहांगीर ने इसकी बागडोर संभाली तो आगरा किले में कई निर्माण कार्य कराए. कश्मीर से मिट्टी मंगवाकर आगरा किले के खास महल के सामने मुगलिया बाग बनाया. यहां पर अंगूरों की बेल लगाई गईं. इसे नाम दिया गया अंगूरी बाग. जहांगीर के बाद ये अंगूरी बाग उजड़ता चला गया. अब भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की ओर से इसे फिर संवारा जा रहा है. इसके लिए 30 लाख रुपए की लागत से यहां काम कराए जा रहे हैं. यहां लाल पत्थर की 21 जालियां लगवा दी गईं हैं.

इतिहासकार राजकिशोर राजे बताते हैं कि जहांगीर को कश्मीर से बेहद लगाव था. वह कश्मीर में खूब वक्त बिताता था. जहांगीर को कश्मीर के सेब व अंगूरों के बाग बेहद पसंद थे. शायद यहीं वजह थी कि उसने आगरा किले में भी कश्मीर के पेड़ और पौधे उगाने की योजना बनाई. कश्मीर से मिट्टी मंगवाकर यहां अंगूर की बेल उगवाईं गईं. नाम दिया गया अंगूरी बाग. इसे खास महल के सामने लगवाया गया था. अंग्रेजों के शासनकाल में इस बाग को काफी नुकसान पहुंचा.

आगरा किले में संवारा जा रहा अंगूरी बगीचा.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल बताते हैं कि खास महल के सामने अंगूरी बाग में संरक्षण कार्य किया गया है. यहां पर अंगूरों की बेल के लिए रेड स्टोन जालियां लगवाईं गईं हैं. यह जालियां लगभग वैसी ही हैं जैसीं पहले लगीं थीं. पहले चरण में 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसकी लागत करीब 30 लाख रुपए है. अंगूरी बाग अब मुगलिया रंगत में लौट रहा है.

इसी अंगूरी बगीचे को संवारने का काम चल रहा.

सन् 2003 में एएसआई के आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद पद्मश्री केके मोहम्मद थे. उन्होंने यहां पर तैनात रहते हुए अंगूरी बाग में ट्रेंच लगवाया था. इसके नीचे बाग की मूल संरचना मिली थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 1, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details