आगरा: मुगलिया सल्तनत की कभी आगरा राजधानी रहा है. अकबर के बाद जब जहांगीर ने इसकी बागडोर संभाली तो आगरा किले में कई निर्माण कार्य कराए. कश्मीर से मिट्टी मंगवाकर आगरा किले के खास महल के सामने मुगलिया बाग बनाया. यहां पर अंगूरों की बेल लगाई गईं. इसे नाम दिया गया अंगूरी बाग. जहांगीर के बाद ये अंगूरी बाग उजड़ता चला गया. अब भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की ओर से इसे फिर संवारा जा रहा है. इसके लिए 30 लाख रुपए की लागत से यहां काम कराए जा रहे हैं. यहां लाल पत्थर की 21 जालियां लगवा दी गईं हैं.
इतिहासकार राजकिशोर राजे बताते हैं कि जहांगीर को कश्मीर से बेहद लगाव था. वह कश्मीर में खूब वक्त बिताता था. जहांगीर को कश्मीर के सेब व अंगूरों के बाग बेहद पसंद थे. शायद यहीं वजह थी कि उसने आगरा किले में भी कश्मीर के पेड़ और पौधे उगाने की योजना बनाई. कश्मीर से मिट्टी मंगवाकर यहां अंगूर की बेल उगवाईं गईं. नाम दिया गया अंगूरी बाग. इसे खास महल के सामने लगवाया गया था. अंग्रेजों के शासनकाल में इस बाग को काफी नुकसान पहुंचा.