आगरा:जिले में संपत्ति के विवाद में पोते ने कुल्हाड़ी से काटकर दादा की हत्या कर दी. उसने बचाने आईं दादी पर भी हमला बोल दिया. दादी की हालत गंभीर है. वहीं हमलावर फरार हो गए हैं.
पोते ने दादा को कुल्हाड़ी से काट डाला
थाना क्षेत्र के गांव जसोलपुरा में 65 वर्षीय डालचंद के दो पुत्र राम शंकर और गुड्डू हैं. काफी समय से दोनों भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को जमीन विवाद थाने तक पहुंच गया. थाने में दोनों भाइयों में समझौता भी हो गया था. शनिवार दोपहर डालचंद के पास बड़ा बेटा रामशंकर और उसका पुत्र अमित आए. पिता-पुत्र का बुजुर्ग डालचंद से जमीन का हिस्सा बांटने को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर पोते अमित ने घर में रखी कुल्हाड़ी से बाबा डालचंद पर हमला बोल दिया.