उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: संपत्ति विवाद में पोते ने दादा की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, दादी भी गंभीर - कुल्हाड़ी से की गई हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को संपत्ति का विवाद थाने पहुंच गया था. थाने में दोनों पक्ष में समझौता हो गया था, लेकिन शनिवार को बड़े बेटे और नाती ने बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

ETV Bharat
पोते ने की दादा की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या.

By

Published : Jan 18, 2020, 10:41 PM IST

आगरा:जिले में संपत्ति के विवाद में पोते ने कुल्हाड़ी से काटकर दादा की हत्या कर दी. उसने बचाने आईं दादी पर भी हमला बोल दिया. दादी की हालत गंभीर है. वहीं हमलावर फरार हो गए हैं.

जानकारी देते सीओ.

पोते ने दादा को कुल्हाड़ी से काट डाला
थाना क्षेत्र के गांव जसोलपुरा में 65 वर्षीय डालचंद के दो पुत्र राम शंकर और गुड्डू हैं. काफी समय से दोनों भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को जमीन विवाद थाने तक पहुंच गया. थाने में दोनों भाइयों में समझौता भी हो गया था. शनिवार दोपहर डालचंद के पास बड़ा बेटा रामशंकर और उसका पुत्र अमित आए. पिता-पुत्र का बुजुर्ग डालचंद से जमीन का हिस्सा बांटने को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर पोते अमित ने घर में रखी कुल्हाड़ी से बाबा डालचंद पर हमला बोल दिया.

अमित ने बाबा डालचंद की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पति को बचाने दादी आईं तो उन पर भी अमित ने हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गईं. बुजुर्ग की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

गंभीर घायल महिला को सीएचसी बाह में भर्ती करा दिया है, जिन्हें चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में आगरा रेफर कर दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
-रीतेश कुमार सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details