उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में हिन्दूवादी संगठनों ने थाने का घेराव कर की नारेबाजी - थाने का किया घेराव

आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में शूज की शॉप लगाने को लेकर की गई दबंगई और मारपीट मामले में हिन्दूवादी कार्यकर्ता पीड़ित के पक्ष में खड़े हो गए हैं. उन्होंने विरोध में थाने का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

हिन्दूवादी संगठनों ने थाने का घेराव कर की नारेबाजी
हिन्दूवादी संगठनों ने थाने का घेराव कर की नारेबाजी.

By

Published : Nov 5, 2020, 11:12 AM IST

आगरा :आगरा में सोमवार को शूज की शॉप लगाने को लेकर मारपीट की गयी थी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में पीड़ित को हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं का साथ मिल रहा है. कार्यकर्ताओं ने शाहगंज थाने का घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

वायरल वीडियो के बाद पुलिस पर फूटा गुस्सा

दरअसल, थाना शाहगंज बाजार में राकेश कुमार फुटवियर की शॉप लगाकर जीवन यापन करता था. सोमवार को अमन शूज प्रतिष्ठान के मालिक और उनके सहयोगियों ने उसको और उसके परिजनों के साथ मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दो अलग समुदाय के बीच हुई मारपीट में पीड़ित राकेश को गंभीर चोटें आई हैं.

घटना के बाद पीड़ित के पक्ष में हिन्दूवादी संगठन के लोग भी उतर आए. उनके कार्यकर्ताओं ने पीड़ित पक्ष की ओर से थाने का घेराव कर इंसाफ की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शांत कराते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है. अब तक इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details