आगरा में मजदूरों के साथ मारपीट का वायरल वीडियो. आगरा:जिले के कस्बा मलपुरा में मजदूरों से दबंगों ने घेरकर मारपीट की. इस दौरान एक मजदूर मारपीट कर रहे युवक के पैर भी पड़ता है. लेकिन इसके बाद भी दबंगों का दिल नहीं पसीजता. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता. बताते हैं कि दबंग खेत में काम करने के लिए मजदूरों पर जबरन दबाव बना रहे थे. मजदूरों के मना करने पर उनसे मारपीट की गई.
खेत में काम करने से मना करने पर मजदूरों की शुरू की पिटाई
मलपुरा में दबंगों ने दो मजदूरों से अमानवीय व्यवहार किया. दबंग उनसे खेत में जबरन काम कराना चाहते थे. मजदूरों के मना करने पर उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की गई. वायरल वीडियो में खौफजदा मजदूर दबंगों से दया की भीख मांगते नज़र आ रहे हैं. एक मजदूर दबंग के पैर पकड़कर छोड़ने की बात कहता नजर आ रहा है. मारपीट करने वाले कई युवक हैं. मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने हो रही है. जबकि पुलिस जांच की बात कह रहा रही है.
मजदूरों को जितना बताया था उससे ज्यादा निकला काम
बताते हैं कि दोनों मजदूरों को आलू के एक बीघा खेत में काम करने की कहकर लाया गया था, लेकिन मौके पर तकरीबन चार बीघा खेत का काम पड़ा था. मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया. इसके बाद दबंग भड़क उठे. मजदूरों पर काम करने का दबाव बनाने लगे. मजदूर खेत में काम करने से साफ मना कर देते हैं. इस पर दबंग उनसे मारपीट करना शुरू कर देते हैं. जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस
इस मामले में थाना मलपुरा प्रभारी नीटू सिंह ने बताया कि पुलिस को कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. न अभी तक किसी पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया हैं. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत प्राप्त होने पर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : प्रेमिका के पास फरारी काट रहा था 50 हजार का इनामी, गैंगस्टर की पुलिस अभिरक्षा में की थी हत्या
यह भी पढ़ें : आगरा में महिला के साथ गैंगरेप में बड़ा खुलासा, होम स्टे बन गया था देह व्यापार का अड्डा