आगरा: मरीजों के साथ इलाज के नाम पर निजी कोविड अस्पतालों में हो रही लूट को देखते हुए आईएमए ने ग्रीवेंस नाम की कमेटी का गठन किया है. कमेटी ने कहा है कि यदि शहर में किसी हॉस्पिटल द्वारा इलाज में लापरवाही बरती जाती है या इलाज के नाम पर पैसे की लूट होती है हेल्पलाइन नंबर 9412516515 पर शिकायत करें. आईएमए जांच के बाद खुद उस समस्या का निवारण करेगा. आईएमए के अध्यक्ष राजीव उपाध्याय ने कहा आईएमए इस महामारी के दौर में मरीजों के साथ खड़ा है.
गंभीर मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में हो- आईएमए
आईएमए के अध्यक्ष राजीव उपाध्याय ने कहा कि कोविड के जितने भी गंभीर मरीज हो उनका इलाज एसएन मेडिकल में किया जाए, क्योंकि रिसर्च सेंटर में मरीजों का अच्छे से इलाज कर सकेंगे. एकमात्र रिसर्च सेंटर आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज ही है. इसलिए प्रशासन से अपील है कि हमारी ये मांग मानी जाए. बैठक में आईएमए ने मांग रखी कि सरकार द्वारा कोविड मरीजों के इलाज के लिए श्रेणी एल1, एल 2, एल 3 प्रतिदिन की कीमत रखी गई है, वह बहुत ही कम है, जिसमें श्रेणी एल 2, एल 3 ,की कीमतों को बढ़ाने की मांग सरकार से करेंगे. कोविड के गंभीर मरीजों के इलाज में काफी खर्चा आता है जिस हिसाब से प्रतिदिन का 15000 और 18,000 रुपए बहुत कम है.