आगरा: कोविड मरीजों के इलाज के रेट बढ़ाने की आईएमए की मांग से संगठन के कई पदाधिकारी सहमत नहीं है. इन पदाधिकारियों ने सरकार की ओर से फिक्स रेट को सही ठहराया है. पिछले दिनों हुई आईएमए (यूपी चैप्टर) की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव उपाध्याय ने कहा था कि यूपी सरकार ने एल-2, एल-3 कैटिगरी में कोविड मरीजों के इलाज के लिए जो रेट तय किया है, वह बहुत कम है. उन्होंने सरकार से रेट बढ़ाने की मांग की थी. एसोसिएशन की इस मांग पर आईएमए के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. ओ.पी यादव और पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र गुप्ता ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने जो रेट फिक्स की है, वह एकदम सही है.
आपदा में भी अगर कमाना है पैसा, तो बंद करें डॉक्टरी का पेशा
आईएमए ( यूपी चैप्टर) के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम डॉक्टर हैं व्यापारी नहीं. इलाज के नाम पर डॉक्टर व्यापार नहीं कर सकते. यह आपदा का समय है. हमें सरकार का सहयोग करना चाहिए और तय रेट पर ही इलाज करना चाहिए . उनका कहना है कि एल-1 की रेट 10,000 रखी गई है, उसे भी कम करनी चाहिए, ताकि गरीब मरीज भी अपना सही इलाज करा सके. यदि आपदा में भी डॉक्टर को पैसा कमाना है तो डॉक्टरी का पेशा बंद कर व्यापार शुरू कर दें.