उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - weapon making factory in agra revealed

आगरा जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 2 युवकों को अलग-अलग स्थानों से अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस को एक बड़ी सफलता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस को एक बड़ी सफलता

By

Published : Apr 5, 2021, 1:28 AM IST

आगरा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसके अलावा पुलिस ने 2 युवकों को अलग-अलग स्थानों से अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए बरहन पुलिस अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने आंवलखेड़ा के समीप से सूरज चौहान पुत्र संतोष चौहान को एक देशी तमंचा, 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तर किया है. तो वहीं दूसरे व्यक्ति को कुरगंवा से गिरफ्तार किया गया है.

अवैध असला बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरहन के कुरगंवा क्षेत्र में सिंचाई विभाग के एक बंद पड़े मकान में अवैध असला बनाने की फैक्ट्री चल रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से अर्ध निर्मित तमंचा और पूर्व निर्मित तमंचा कारतूस और उपकरण बरामद किया है. वहीं पुलिस को देखकर अवैध असला बनाने वाले कारीगर भाग खड़े हुए. पुलिस ने थाना बरहन में दोनों अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत किया है.

अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

दो तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, तीन तमंचा अधबने, 2 नाल सहित अन्य असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इस दौरान बहादुर सिंह थानाध्यक्ष बरहन, सब इंस्पेक्टर तेज पाल वर्मा, योगेंद्र सिंह, शरद दीक्षित, शिवेंद्र, अखिलेश कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार रहे मौजूद.

इसे भी पढ़ें-पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, कई आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details