उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रात के समय अवैध मिट्टी खनन का वीडियो सोशल मीडिया वायरल, प्रशासन के फूले हाथ-पांव - आगरा लेटेस्ट न्यूज

आगरा में बसई अरेला थाना क्षेत्र के सवोरा गांव के नजदीक रात के समय अवैध मिट्टी खनन का वीडियो बनाकर किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
रात के समय अवैध मिट्टी खनन

By

Published : Mar 19, 2022, 8:41 AM IST

आगरा: बसई अरेला थाना क्षेत्र के सवोरा गांव के पास, रात के समय मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है. गांव के बीच से रात के समय मिट्टी लेकर गुजर रहे ट्रैक्टर्स का वीडियो बनाकर किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक मामला बसई अरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबोरा गांव का है. यहां अज्ञात लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों से मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर रहे थे. इसके चलते मिट्टी लेकर ट्रैक्टर रात भर गांव के बीच से गुजरते रहे. रात के समय गांव के बीच से ट्रैक्टरों की आवाजाही पर ग्रामीणों को शक हुआ. ग्रामीणों ने बाहर निकलकर देखा तो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मिट्टी ढोई जा रही थी. जिसके बाद किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

रात के समय अवैध मिट्टी खनन

यह भी पढ़ें-खनन माफियाओं की मदद करने वाले दो अधिकारी सस्पेंड, जानें क्या है मामला

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर पूरी जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details