उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के सरकारी अस्पताल में प्रसव के नाम पर तीमारदारों से अवैध वसूली, वीडियो वायरल - अवैध वसूली का वीडियाे

आगरा के एक सीएचसी में अवैध वसूली का वीडियाे सामने आया है. सीएमओ आगरा डॉ.अरुण श्रीवास्तव से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.

आगरा के सरकारी अस्पताल में वसूली का वीडियो वायरल.
आगरा के सरकारी अस्पताल में वसूली का वीडियो वायरल.

By

Published : Mar 16, 2023, 4:58 PM IST

आगरा के सरकारी अस्पताल में वसूली का वीडियो वायरल.

आगरा : जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों से अवैध वसूली की जा रही है. खेरागढ़ सीएचसी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. इसका वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. इसमें एक स्वास्थ्यकर्मी महिला तीमारदार से रुपए लेती नजर आ रही है. सीएमओ ने आराेपी पर कार्रवाई कराने की बात कही है.

वायरल वीडियो सीएचसी खेरागढ़ से संबधित बताया जा रहा है. इसमें एएनएम महिला तीमारदार से रुपए वसूलने के दौरान अस्पताल के बाबू और बॉस को भी पैसे देने की बात कहती नजर आ रही है. मरीज के परिजनों द्वारा पैसे न देने पर बाहर से दवाई लिखने की बात भी कही जा रही है. इसके अलावा वायरल वीडियो में पैसे नहीं दिए तो रजिस्टर में क्रॉस करने की धमकी तक दी गई. वीडियो में एएनएम कह रही है कि ‘बॉस से कह दूंगी कि इस डिलीवरी में कुछ नहीं दिया’ यह बात कैमरे में कैद हाे गई. वायरल वीडियो में महिला तीमारदार के साथ पुरुष की भी आवाज सुनाई दे रही है. महिला तीमरदार स्वास्थ्य कर्मी को रुपए देकर खुश करने की बात कह रही है. एंबुलेस के लिए डीजल के भी रुपए देने की बात भी सुनाई दे रही है.

वायरल वीडियो कुछ समय पहले का बताया जा रहा है. खेरागढ़ सीएचसी पर अवैध वसूली और अनियमितता का यह कोई पहला वीडियो नहीं है. इससे पूर्व में भी इसी प्रकार के कई वीडियो वायरल हुए हैं. मामले में सीएमओ आगरा डॉ.अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि वीडियो के संज्ञान में आने के बाद मौके पर टीम भेजकर जांच पड़ताल कराई जाएगी. दाेषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :Agra के मेडिकल स्टोर और पैथोलाॅजी में मरीज भर्ती मिले, अस्पतालों में मिली गड़बड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details