आगरा : जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों से अवैध वसूली की जा रही है. खेरागढ़ सीएचसी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. इसका वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. इसमें एक स्वास्थ्यकर्मी महिला तीमारदार से रुपए लेती नजर आ रही है. सीएमओ ने आराेपी पर कार्रवाई कराने की बात कही है.
वायरल वीडियो सीएचसी खेरागढ़ से संबधित बताया जा रहा है. इसमें एएनएम महिला तीमारदार से रुपए वसूलने के दौरान अस्पताल के बाबू और बॉस को भी पैसे देने की बात कहती नजर आ रही है. मरीज के परिजनों द्वारा पैसे न देने पर बाहर से दवाई लिखने की बात भी कही जा रही है. इसके अलावा वायरल वीडियो में पैसे नहीं दिए तो रजिस्टर में क्रॉस करने की धमकी तक दी गई. वीडियो में एएनएम कह रही है कि ‘बॉस से कह दूंगी कि इस डिलीवरी में कुछ नहीं दिया’ यह बात कैमरे में कैद हाे गई. वायरल वीडियो में महिला तीमारदार के साथ पुरुष की भी आवाज सुनाई दे रही है. महिला तीमरदार स्वास्थ्य कर्मी को रुपए देकर खुश करने की बात कह रही है. एंबुलेस के लिए डीजल के भी रुपए देने की बात भी सुनाई दे रही है.