आगरा: जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में बुधवार को राजस्थान सीमा पर अवैध खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की. माफिया दो ट्रैक्टर ट्रॉली में बालू लादकर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने तेज रफ्तार से उनपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर दो चालकों को दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने 2 चालकों पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की.
थानाध्यक्ष ईश्वर तोमर ने बताया कि राजस्थान से अवैध खनन करके बालू लादकर ट्रैक्टर-ट्रॉली आने की सूचना मिली थी. बुधवार की सुबह करीब सात बजे पुलिस ने भवनई पुल और भवनई चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान जगनेर-भवनई मार्ग पर दो ट्रैक्टर आते दिखाई दिए. इनके चालकों को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों ने पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए दोनों चालकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया.