उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी, हजारों लीटर लहन बरामद - आगरा समाचार

आगरा में पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर लहन को नष्ट कराया है. अभी भी पुलिस टीम की कार्रवाई जारी है.

illegal liquor recovered in agra
लहन को नष्ट करती पुलिस

By

Published : Aug 16, 2020, 4:32 PM IST

आगरा: जिले के फतेहाबाद विधान सभा क्षेत्र के शमसाबाद पुलिस ने रविवार सुबह अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की. वहीं आबकारी विभाग अभी भी गहरी नींद में सोया हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर लहन को नष्ट क दिया है.

थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह निर्वाल पुलिस टीम के साथ कस्बे के कंस टीला के पास पहुंचे. पुलिस टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई होते ही अवैध शराब का कारोबार करने वालों लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस को जमीन के अंदर से हजारों लीटर लहन बरामद हुई है, जिसे पुलिस ने नष्ट करा दिया. है.

गहरी नींद में सोया है आबकारी विभाग

छापामरी के दौरान पुलिस टीम को कई स्थानों पर अवैध शराब बनाने में प्रयोग होने वाली लहन मिली हैं. उससे लगता है कि काफी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने का काम माफियाओं द्वारा किया जा रहा है. इसके बावजूद आबकारी विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है.

थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह ने बताया कि अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही. कार्रवाई के दौरान हज़ारों लीटर लहन को नष्ट करा दिया गया है. कारर्वाई जारी रहेगी. किसी भी कीमत पर अवैध शराब का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details