उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः ट्रक से बरामद हुई 15 लाख की अवैध शराब - agar police

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आबकारी विभाग और पुलिस टीम की सतर्कता के चलते अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को पकड़ लिया गया. ट्रक से 720 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

720 अवैध शराब की पेटियां बरामद.

By

Published : Jul 19, 2019, 5:57 PM IST

आगराःथाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के पास अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को यूपीडा टीम की सतर्कता के चलते पकड़ लिया गया. पुलिस ने ट्रक से 720 पेटी अवैध शराब बरामद की. बताया जा रहा है कि यह ट्रक हरियाणा से लखनऊ की ओर जा रहा था.

जानकारी देतीं आबकारी इंस्पेक्ट नीलम सिंह.
जानें क्या था पूरा मामला-
  • थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भूसे से भरा ट्रक जा रहा था.
  • टोल प्लाजा के पास यूपीडा टीम, आबकारी इंस्पेक्टर नीलम सिंह और पुलिस टीम ने ट्रक की घेराबंदी कर पकड़ लिया.
  • टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर भूसा भरा हुआ मिला.
  • आबकारी इंस्पेक्टर नीलम सिंह ने टीम के साथ मिलकर भूसा हटवाया.
  • भूसे के अंदर काफी संख्या में अवैध शराब की पेटीयां बरामद हुईं.
  • ट्रक को थाना फतेहाबाद ले जाया गया है.

टोल प्लाजा के पास पकड़े गए ट्रक में भूसा भरा हुआ था. घेराबंदी करने पर ट्रक को छोड़कर चालक भाग निकला. भूसे के नीचे 720 अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई हैं. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-नीलम सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details