आगरा: CCTV में कैद हुई आरोपी की पहचान, तलाश जारी - murder in agra
आगरा में शनिवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि याकूब ने पत्नी रानी को समझौते के लिए दरगाह पर बुलाया था और गोली मारकर भाग गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
आगरा:जिले के न्यू आगरा थाना स्थितअबुल उलाह दरगाह के पास शनिवार को तोपखाना निवासी एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावर स्कूटर पर आए थे. घटना के बाद मृतका के पिता ने पति याकूब, उसके भाई और अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जब आरोपी के घर दबिश दी, उससे पहले ही वह घर से फरार हो चुका था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. सीसीटीवी में आरोपी की पहचान हो गई है.
समझौते के बहाने बुलाकर की हत्या
थाना न्यू आगरा प्रभारी उमेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पहले से ही दहेज समेत कई मामलों में मुकदमेबाजी चल रही है. इसकी वजह से दोनों परिवारों में लंबे समय से तनाव था. याकूब ने शनिवार को रानी के दीवानी में तारीख पर जाने पर समझौते की बात की, लेकिन समझौता नहीं हो सका. फिर याकूब ने रानी की हत्या की साजिश रची. इसके बाद बहाने से उसे अबुल उलाह की दरगाह पर बुलाया और मौका पाकर गोली मार दी.
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
पुलिस ने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी में याकूब कैद हो गया, जिसकी पहचान रानी के परिजनों ने कर ली है. याकूब स्कूटर पर पीछे बैठा हुआ था और प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पीछे बैठे व्यक्ति ने ही गोली चलाई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी पति और मुकदमा में पंजीकृत अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही हैं. जल्द ही गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा.