उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यवसायी ने पुलिस पर लगाया वसूली का आरोप, एसपी ने दिया जांच का आदेश

आगरा में एक आइसक्रीम व्यवसायी ने पुलिस पर वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में एस पी सिटी रोहन पी बोत्रे ने जांच के आदेश दिये हैं.

व्यवसायी ने पुलिस पर लगाया वसूली का आरोप
व्यवसायी ने पुलिस पर लगाया वसूली का आरोप

By

Published : May 15, 2021, 5:53 PM IST

आगरा: जिले के थाना कोतवाली पुलिस पर आइसक्रीम व्यवसायी ने एक वीडियो वायरल कर वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं. व्यापारी ने पुलिस पर 70 हजार रुपये की वसूली का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस के आलाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने कहा है कि पीड़ित व्यापारी के बयान के आधार पर जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

व्यवसायी ने पुलिस पर लगाया वसूली का आरोप.

वीडियो वायरल कर लगाए गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फव्वारा स्थित सेठ गली में अपना आइसक्रीम पार्लर चलाने वाले अनूप अग्रवाल उर्फ मोनू पुलिस पर वसूली का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि 2 दिन पूर्व वह अपने आइसक्रीम पार्लर से आ रहे थे, तभी एक सफेद रंग की वैगनआर कार आकर रुकी. इस कार में सिपाही अभय, शैलेन्द्र, अश्विनी कुमार और दो अज्ञात पुलिसकर्मी सवार थे. इस दौरान नशे में धुत सिपाही व्यापारी को पकड़ कर अपने साथ चौकी सेव का बाजार ले गए, जहां उसे घण्टो बंधक बना कर रखा गया. व्यापारी ने आरोप लगाया कि उसे सट्टेबाजी के झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी गयी. आरोपी सिपाहियों ने व्यापारी को छोड़ने के एवज में 70 हजार की वसूली भी की. पीड़ित को इस मामले की शिकायत करने पर खामियाजा भुगतने की धमकी दी गई. जिस पर पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मरीजों से अधिक, स्वास्थ्य दर 83.83 प्रतिशत

एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश
इस मामले में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन के आधार पर वारदात की जांच की जाएगी. पीड़ित व्यापारी के बयान के आधार पर जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा अगर आरोप निराधार मिले तो वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details